Advertisement

Gold Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें 10 ग्राम गोल्ड के रेट में कितनी आई गिरावट

Gold Silver Rates Today, ibjarates.com: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, पिछले कारोबारी सप्ताह की तुलना में आज महीने के आखिरी दिन यानी 31 अक्टूबर को (Gold Rate) और चांदी सस्ता हुआ है. आइए जानते हैं 10 ग्राम प्योर सोने का भाव.

Gold Price Today 31 October 2022 Gold Price Today 31 October 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

Gold-Silver Price Today 31 October Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह की तुलना में आज, 31 अक्टूबर को सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज (सोमवार) भी सोने की कीमत 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 57 हजार रुपये प्रति किलो है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 50301 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव में करीब 400 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है.

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी 28 अक्टूबर की शाम को सोना (Gold Rate) 50502 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 31 अक्टूबर की सुबह 50301 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता शुक्रवार शाम का रेट  सोमवार सुबह का भाव कितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     50502 50301 201 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      50300 50100 200 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      46260 46076 184 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      37877 37726 152 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      29544 29426 118 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      57419 57042 377 रुपये किलो

शुक्रवार को क्या रहा सोना-चांदी का भाव

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह के मुकाबले शाम के समय सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई. IBJA के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 50654 रुपये था जो शाम के समय 50502 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया था. वहीं, चांदी की कीमत 57800 रुपये प्रति किलो से घटकर 57419 रुपये प्रति किलो हो गई थी. वहीं, आज, 31 अक्टूबर की सुबह फिर सोना-चांदी के दाम घटे हैं.

Sone Chandi ka Bhav, India Bullion And Jewellers Association

 

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement