Advertisement

Yes Bank-DHFL मामले में बड़ा फैसला, राणा कपूर की पत्नी, बेटियां 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में

Yes Bank-DHFL मामले की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत ने यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर की पत्नी और बेटियों को 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पढ़े पूरी खबर..

Yes Bank-DHFL मामले में बड़ा फैसला Yes Bank-DHFL मामले में बड़ा फैसला
दिव्येश सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST
  • बिंदू, राधा कपूर की अंतरिम बेल भी रद्द
  • 600 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत से जुड़ा मामला
  • ED भी कर रही है मनी लॉन्ड्रिंग की जांच

Yes Bank-DHFL मामले में एक बड़ा मोड़ आया है. इस मामले की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत ने यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर की पत्नी और बेटियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 

23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत

राणा कपूर (Rana Kapoor) की पत्नी बिंदू और बेटियों राधा कपूर और रोशनी कपूर को सीबीआई अदालत ने 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. अदालत ने तीनों की अंतरिम रिहाई को रद्द कर दिया है.

Advertisement

Yes Bank-DHFL का मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राणा कपूर के खिलाफ 8 मार्च 2020 को मामला दर्ज किया था.

ये है Yes Bank-DHFL मामला

ईडी का कहना है कि राणा कपूर ने Yes Bank के प्रमुख के तौर पर DHFL को फायदा पहुंचाया. DHFL के डिबेंचर में यस बैंक के करीब 3,700 करोड़ रुपये निवेश करने के बदले राणा कपूर और उनके परिवार को लाभ मिला. 

सीबीआई ने भी इस संबंध में मार्च 2020 में मामला दर्ज किया था. सीबीआई ने धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया है. साथ ही मामले में वह भ्रष्टाचार को लेकर भी जांच कर रही है. सीबीआई का कहना है कि DHFL को मदद पहुंचाने के बदले कपूर की पत्नी और बेटियां के नियंत्रण वाली कंपनी को 600 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत लोन के तौर पर मिली. मामले की जांच के दौरान राणा कपूर पहले से ED की हिरासत में है.

Advertisement

सीबीआई ने अगस्त 2021 में ही इस मामले में एक सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल की थी, जिसके बाद अदालत ने बिंदू और बेटी राधा कपूर को समन किया था. 

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement