Advertisement

Chimanlal K Mehta Passes Away: 1971 में इस IPO ने मचाई थी धूम, कंपनी के फाउंडर का आज निधन

CK मेहता ने साल 1970 में दीपक नाइट्राइट की स्थापना की थी. इसके अगले साल ही उन्होंने इसका आईपीओ (IPO) लॉन्च किया था. जो 20 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. उसके बाद कंपनी लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती गईं.

 चिमनलाल के मेहता का निधन चिमनलाल के मेहता का निधन
aajtak.in
  • ,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयर ने पिछले 10 साल में जबर्दस्त रिटर्न दिया है. लेकिन सोमवार को कंपनी के लिए एक बुरी खबर आई. दीपक नाइट्राइट लिमिटेड के फाउंडर और पूर्व चेयरमैन चिमनलाल के मेहता (CK मेहता) का निधन सोमवार को हो गया, मेहता ने ही कंपनी की नींव रखी थी. 

दरअसल, CK मेहता ने साल 1970 में दीपक नाइट्राइट की स्थापना की थी. इसके अगले साल ही उन्होंने इसका आईपीओ (IPO) लॉन्च किया था, जो 20 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. उसके बाद कंपनी लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती गईं. मेहता ने कई कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) पहल शुरू करने और दीपक फाउंडेशन की स्थापना में भी अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

CK मेहता की लंबी छलांग

इसके बाद दीपक नाइट्राइट ने 1984 में मफतलाल इंडस्ट्रीज से सह्याद्री डाईस्टफ्स एंड केमिकल्स यूनिट का अधिग्रहण किया था. कंपनी ने 1995 में महाराष्ट्र के तलोजा में एक हाइड्रोजेनेशन प्लांट की स्थापना की थी. कंपनी का कारोबार पिछले 4 दशक में तेजी से बढ़ा है. दीपक नाइट्राइट ने 2003 में आर्यन पेस्टिसाइड्स लिमिटेड और 2007 में वसंत केमिकल्स के DASDA डिवीजन का मैनेजमेंट और कंट्रोल भी हासिल किया था. 

साल 2015 में कंपनी ने गुजरात के दहेज में फिनोल और एसीटोन की मैन्युफैक्चरिंग के लिए दीपक फेनोलिक्स लिमिटेड का विस्तार किया, बता दें, दीपक फेनोलिक्स दीपक नाइट्रेट की सहायक कंपनी है. यह फार्मास्युटिकल ग्रेड आइसोप्रोपिल (IPA) और एसीटोन बनाती है. 

100 से ज्यादा प्रोडक्ट्स का पोर्टफोलियो

Deepak Nitrite लिमिटेड एक भारतीय केमिकल कंपनी है. इसके केमिकल प्लांट गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना में हैं.  गुजरात के नंदेसरी-दहेज, महाराष्ट्र के तलोजा-रोहा और तेलंगाना के हैदराबाद में प्लांट्स हैं. दीपक नाइट्राइट के पास 100 से ज्यादा प्रोडक्ट्स का पोर्टफोलियो है. यह एग्रोकेमिकल्स, कलरेंट्स, रबर, फार्मास्यूटिकल्स, स्पेशलिटी और फाइन केमिकल्स जैसे केमिकल्स का प्रोडक्शन करती है. दीपक मेहता कंपनी के चेयरमैन हैं और उनके बेटे मौलिक मेहता CEO हैं.

Advertisement

Deepak Nitrite के शेयरों में लंबी अवधि में निवेश करने वाले ग्राहकों को जोरदार फायदा हुआ है. कंपनी के शेयर 2010 के बाद रफ्तार से भागे हैं. केमिकल कंपनी के शेयरों का भाव 1 अक्टूबर 2010 को 17.81 रुपये पर था. वहीं 5 अगस्त 2016 को ये पहली बार 100 रुपये के स्तर पर पहुंचा था.

पिछले 10 वर्षों में इस कंपनी ने तेजी से ग्रोथ की है. 11 अप्रैल 2003 को दीपक नाइट्राइट के शेयर बीएसई पर 2.85 रुपये प्रति शेयर की दर से ट्रेड कर रहे थे. जो सोमवार 3 जून 2023 को 2,168.85 पर बंद हुआ. इस स्टॉक ने पिछले सात साल में निवेशकों को 2500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement