Advertisement

'हम मजबूत स्थित में...', सैलरी में देरी और छंटनी पर आई स्पाइसजेट की सफाई

Spicejet News : कर्मचारियों को सैलरी देने में देरी और छंटनी की खबरों के बीच स्पाइसजेट एयरलाइन की ओर से कहा गया है कि हालिया इतिहास को देखें तो हम इस समय अपनी सबसे मजबूत वित्तीय स्थिति में हैं.

स्पाइसजेट ने सैलरी संकट के बारे में दी सफाई स्पाइसजेट ने सैलरी संकट के बारे में दी सफाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

नकदी संकट के बीच हाल ही में बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट (Spicejet) में छंटनी की तैयारी की बात सामने आई और रिपोर्ट्स में कहा गया कि कई महीनों से कंपनी के कर्मचारियों को देरी से सैलरी (Salary) मिल रही है. इस पर अब स्पाइसजेट की ओर बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट की गई है. एयरलाइन ने कहा है कि हालिया इतिहास को देखें तो हम इस समय अपनी सबसे मजबूत वित्तीय स्थिति में हैं.

Advertisement

सैलरी संकट और छंटनी की तैयारी!
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, SpiceJet वित्तीय संकट, कानूनी लड़ाई और अन्य बाधाओं का सामना कर रही है और इस सप्ताह के अंत में छंटनी (Layoff) को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. इसके बाद आई एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया कि नकदी संकट से जूझ रही स्पाइसजेट एयरलाइन के कर्मचारियों को सैलरी (Spicejet Employees Salary) मिलने में देरी हो सकती है. इसमें कहा गया कि फंड की कमी के चलते सैलरी के साथ ही पेंशन फंड और टैक्स जमा नहीं कर पा रही है. 

खबर पर एयरलाइन का स्पष्टीकरण
SpiceJet को लेकर आईं इस तरह की खबरों पर स्पष्टीकरण देते हुए कंपनी ने कहा है कि हम मजबूत स्थिति में हैं. एयरलाइन के मुताबिक, हमने 744 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश की पहली किश्त को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और रेगुलेटरी अप्रूवल के लिए पेंडिंग अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त किया है. इसके अलावा, कंपनी ने अतिरिक्त 1500 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसमें आगे कहा गया है कि इन फंडों का उपयोग शेयरधारकों के संकल्प के अनुसार वैधानिक बकाया, वेंडर पेमेंट और अन्य बकाया राशि के लिए किया जाएगा. 

Advertisement

1400 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी!
एक रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया था कि स्पाइसजेट (SpiceJet) में नकदी संकट के चलते कंपनी में बड़ी छंटनी (Layoff) होने जा रही है. कंपनी ने अपने कुल वर्कफोर्स में से करीब 15 फीसदी की कटौती करने के लिए लिस्ट तैयार कर ली है. कंपनी ने कॉस्ट कटिंग का हवाला देते हुए छंटनी का ये फैसला किया है. एयरलाइन में फिलहाल लगभग 9,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं और इसमें 15 फीसदी की कटौती की जा रही है. ये आंकड़ा करीब 1400 कर्मचारियों का होता है. 

स्पाइसजेट के शेयरों में बड़ी गिरावट
बजट एयरलाइंस ने कथित तौर पर छंटनी (Spicejet Layoff) की पुष्टि कर दी है और इस कदम को परिचालन जरूरतों के अनुरूप उठाया गया करार दिया है. छंटनी और सैलरी संकट की खबर का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखाई दिया है. बुधवार को Spicejet Share 3.44 फीसदी की गिरावट लेते हुए 63.37 रुपये के लेवल पर बंद हुआ. 4340 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली एयरलाइन कंपनी का स्टॉक 64.88 रुपये पर ओपन हुआ था. खबर के दौरान ये 65.45 रुपये के दिन के हाई लेवल तक गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement