Advertisement

राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी पर लगाया था बड़ा दांव, अब झूम रहा है शेयर

दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्टार हेल्थ के स्टॉक में 11 दिनों के बाद तेजी देखने को मिली. राकेश राकेश झुनझुनवाला स्टार हेल्थ के प्रमोटर थे. सितंबर की तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन भी शानदार रहा है.

दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है ये शेयर. दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है ये शेयर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

स्टार हेल्थ (Star Health) के शेयरों में आज हल्की बढ़त देखने को मिली है. लेकिन पिछले पांच दिनों में ये शेयर सात फीसदी से अधिक चढ़ा है. हालांकि,अपने 52 वीक के हाई लेवल से ये अभी भी नीचे कारोबार कर रहा है. आज ये स्टॉक 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 650.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. स्टार हेल्थ दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियों में भी शामिल है.

Advertisement

कितनी है हिस्सेदारी?

राकेश राकेश झुनझुनवाला स्टार हेल्थ के प्रमोटर थे. राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो को संभाल रही हैं. BSE पर शेयरहोल्डर पैटर्न के आंकड़ों के अनुसार सितंबर की तिमाही तक राकेश झुनझुनवाला (14.33 प्रतिशत) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (3.09 प्रतिशत) के पास फर्म में 17.42 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

सालाना आधार पर गिरावट

साल-दर-साल आधार पर कंपनी के स्टॉक में करीब 28 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. महीने भर में स्टार हेल्थ का शेयर 3 फीसदी से अधिक टूटा है. आज सुबह ये स्टॉक 645.95 रुपये पर ओपन हुआ और  653.85 रुपये के हाई तक पहुंचा. वहीं, आज इसने 641.10 का लो बनाया है.

कंपनी का प्रदर्शन

इस बीमा कंपनी के अनुसार, अक्टूबर 2022 में फर्म ने 6,612 करोड़ रुपये का प्रीमियम हासिल किया है. वहीं, पिछले साल समान अवधि के दौरान ये आंकड़ा 5927 करोड़ रुपये था. सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में फर्म ने 93 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. पिछले साल सितंबर की तिमाही में कंपनी को 170.49 करोड़ रुपये के नुकसान हुआ था. स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी भारत में सबसे बड़ी निजी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक है. इसकी मार्केट में हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2021 में 15.8 फीसदी थी. कंपनी रिटेल हेल्थ और ग्रुप हेल्थ सेगमेंट में कारोबार करती है.

Advertisement

कितने करोड़ का है पोर्टफोलियो?

सितंबर 2022 की तिमाही के अंत तक, राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो 33,225.77 करोड़ रुपये का था. राकेश झुनझुनवाला अपना और अपनी पत्नी का पोर्टफोलियो मैनेज करते थे. राकेश झुनझुवाला की मृत्यु के बाद उनके शेयर और संपत्ति उनके परिवार को ट्रांसफर कर दी गई थी. इसके बाद से ये रेखाझुनझुनवाला अपने और अपने पति के पोर्टफोलियों को संभाल रही हैं. 14 अगस्त 2022 को राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु हो गई थी.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement