Advertisement

Business Idea: त्योहारी सीजन में होगी बंपर कमाई, बेहद कम निवेश में शुरू हो जाएगा ये कारोबार

Business Idea: त्योहारी सीजन में घर सजाने वाली तमाम चीजें जैसे- वॉल पेटिंग, रंगोली, वॉल लाइट आदि की बड़ी डिमांड रहती है. ऐसे में इस बिजनेस में कमाई की बहुत संभावनाएं हैं. फेस्टिव सीजन में रंगोली की डिमांड बढ़ जाती है. रंगोली के बिना तो दिवाली जैसे त्योहार पर रंग ही नहीं चढ़ता.

त्योहारी सीजन में शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस. त्योहारी सीजन में शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

अगर आप कम पैसे के निवेश में कोई बिजनेस (Business) शुरू करना चाहते हैं, तो त्योहारी सीजन में आपके लिए जबरदस्त मौका है. देश नें फेस्टिव सीजन (Festive Season) शुरू हो चुका है. दिवाली की तैयारियां चल रही हैं. लोग अपने घरों की सफाई और पुताई कराने में जुट गए हैं. ऐसे में आप त्योहारी सीजन में घर डेकोरेशन (Home Decoration) की वस्तुओं का बिजनेस कर बढ़िया कमाई कर सकते हैं. त्योहारी सीजन में घर सजाने वाली तमाम चीजें- वॉल पेटिंग, रंगोली, वॉल लाइट आदि की बड़ी डिमांड रहती है. ऐसे में इस बिजनेस में कमाई की बहुत संभावनाएं हैं. फेस्टिव सीजन में आप इस बिजनेस को शुरू कर बढ़िया कमाई कर सकते हैं.

Advertisement

वॉल पेंटिंग्स और पोस्टरों की डिमांड

होम डेकोरेशन आइटम का बिजनेस ऐसा है, जिसे कम निवेश करके भी शुरू किया जा सकता है. आजकल लोग त्योहारों में अपने घरों को खास तरह से सजाते हैं, इसके लिए उन्हें खास तरह की सजावट की जरूरत पड़ती है. इन दिनों घरों से लेकर दफ्तरों तक वॉल पेटिंग्स खूब देखने को मिलती हैं. साथ ही आजकल वॉल पोस्टर की भी डिमांड जमकर है. इसलिए त्योहारी सीजन में आप इस बिजनेस में हाथ आजमा सकते हैं.

सोशल मीडिया का ले सकते हैं सहारा

इस बिजनेस को आप ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं. आज के समय में काफी लोग अपने घर से ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपने प्रोडक्ट्स बेच रहे हैं. आप भी अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं. हालांकि, ऑनलाइन बिजनेस करते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि प्रोडक्ट की क्वालिटी सही हो. यही आपके बिजनेस को ऊपर की तरफ लेकर जाएगा. साथ ही समय पर डिलीवरी का भी खास ध्यान रखें. 

Advertisement

रंगोली का कारोबार

फेस्टिव सीजन में रंगोली की डिमांड बढ़ जाती है. रंगोली के बिना तो दिवाली जैसे त्योहार पर रंग ही नहीं चढ़ता. ऐसे में आप रंगोली का बिजनेस करके भी पैसा कमा सकते हैं. इस कारोबार की शुरुआत आप मात्र 10 हजार रुपये से कर सकते हैं. अगर मार्जिन की बात करें तो फेस्टिव सीजन के दौरान कई प्रोडक्ट्स में तिगुनी कमाई होती है. यानी 10 हजार रुपये के निवेश से आप 30 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं. 

आप थोक में रंगोली लाकर स्टॉल लगाकर बेच सकते हैं. अगर आप अधिक पैसा निवेश करना चाहते हैं, तो थोक में इसकी बिक्री छोटे दुकनदारों को कर सकते हैं. इसके लिए आपको फैक्ट्री से संपर्क करना होगा, जहां रंगोली तैयार होती है. वहां से लाकर आप थोक भाव में इसे दुकानदारों को बेच सकते हैं. 

अभी है सही समय

इस तरह के बिजनेस में बहुत कम पैसे निवेश करने की जरूरत पड़ती है. त्योहार के सीजन में आप रंगोली या वॉल पेंटिंग का कारोबार शुरू कर दें. अगर थोक के भाव में बिक्री का कारोबार करना चाहते हैं, तो आपको दुकानदारों से संपर्क स्थापित करना पड़ेगा. इस तरह के कारोबार को शुरू करने के लिए फिलहाल सही समय है. क्योंकि इस वक्त त्योहारी सीजन चल रहा है और लोग अपने-अपने घरों को सजाने में जुटे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement