Advertisement

Business Idea: 10 हजार से शुरू करें ये बिजनेस, घर बैठे होगी बंपर कमाई... जॉब करने की झंझट भी खत्म!

बड़े स्‍तर पर शुरू करके आप फैक्‍ट्री भी लगा सकते हैं. हालांकि आपको इससे जूड़ी जरूरी जानकारी लेनी चाहिए, फिर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इस कारोबार को सीखने के बाद ही करना चाहिए, वरना आपका प्रोडक्‍ट खराब हो सकता है और बिजनेस शुरू होने से पहले ही बंद हो सकता है.

मोमबत्ती का बिजनेस मोमबत्ती का बिजनेस
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

अगर आप जॉब छोड़कर बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपके लिए आज हम एक शानदार आइडिया बता रहे हैं, जिसे करके आप बंपर कमाई कर सकते हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे कभी भी शुरू किया जा सकता है. इस बिजनेस को नौकरी छोड़कर भी शुरू कर सकते हैं और हर दिन कमाई कर सकते हैं. चाहें तो आप नौकरी के साथ ही इस बिजनेस को कर सकते हैं. इस कारोबार में लागत कम और मुनाफा ज्‍यादा होता है. 

Advertisement

यह कारोबार मोमबत्ती उत्‍पादन का है, जो एक ऐसा काम है, जिसे घर बैठकर कुटीर उद्योग के तौर पर किया जा सकता है और बाद में इसे आप और आगे तक बढ़ा भी सकते हैं. वहीं बड़े स्‍तर पर शुरू करके आप फैक्‍ट्री भी लगा सकते हैं. हालांकि आपको इससे जूड़ी जरूरी जानकारी लेनी चाहिए, फिर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इस कारोबार को सीखने के बाद ही करना चाहिए, वरना आपका प्रोडक्‍ट खराब हो सकता है और बिजनेस शुरू होने से पहले ही बंद हो सकता है. 

कैसे बना सकते हैं मोमबत्ती? 
मोमबत्ती बनाने के लिए सबसे पहले मोम की आवश्‍कता होती है, जिसे लेने के बाद इसे गर्म कर लें. इसे 290 डिग्री से 380 डिग्री तक पिघलाना होता है. इसके बाद मोम को सांचे में डाल कर ठंडा होने पर इसमें ड्रिल मशीन या मोटे से सूई के माध्यम से धागे को लगा कर फिर उस पर गर्म मोम को डाल कर उसे बराबर किया जाता है. 

Advertisement

जब मोमबत्ती बन जाए तो उसे पैक कर दें. इस कम जगह में भी शुरू कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अच्‍छी जगह की आवश्‍यकता होती है. साथ ही तैयार मोमबत्ती को भी स्‍टोर करने की आवश्‍यकता होती है. यानी इस हिसाब से आप थोड़ा ज्‍यादा जगह की तलाश कर सकते हैं. 

कितने अमाउंट की होगी जरूरत? 
इस कारोबार को करने के लिए ज्‍यादा पैसों की आवश्‍यकता नहीं होती है. आप थोड़े रुपये में भी कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं. मोमबत्ती वाले कारोबार को आप 10 हजार से लेकर 50 हजार तक लगाकर शुरू कर सकते हैं. एक सर्वे के मुताबिक भारत में मोमबत्ती का कारोबार 8 फीसदी की तेजी से बढ़ रहा है. इसके लिए थोड़ा क्रिएट‍िव काम की भी आवश्‍यकता होती है. मोमबत्ती को आप अच्‍छा डिजाइन भी दे सकते हैं. 

कितनी होगी कमाई? 
मोमबत्ती के बिजनेस में लागत बेहद कम आती है. अगर आप एक मोमबत्ती के पैकेट को 100 रुपये में बेचते हैं और उसमें 20 मोमबत्ती रखते हैं तो किसी भी सीजन में आप 2000 रुपये का रेवेन्‍यू एक पैकेट पर ला सकते हैं और इसमें लागत को हटा दिया जाए तो आप एक मोटा पैसा हर महीने बना सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement