
शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी (Shapoorji Pallonji) स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल (Sterling & Wilson) में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 2.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. प्रमोटर शापूरजी पालोनजी 20 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी में हिस्सेदारी बेच रहे है. स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के दो प्रमोटर हैं. शापूरजी पालोनजी के अलावा खुर्शीद यज्दी दारुवाला भी इसके प्रमोटर है और वो भी अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. दोनों प्रमोटर सामूहिक रूप से स्टर्लिंग एंड विल्सन में 3.57 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रहे हैं.
फ्लोर प्राइस कितना?
ऑफर सेल 20 और 21 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों की एक अलग विंडो पर होगा. OFS के लिए फ्लोर प्राइस 270 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. प्रमोटर खुर्शीद यज्दी दारूवाला कंपनी में 1.58 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचेंगे. OFS के बेस इश्यू साइज में 20,28,649 इक्विटी शेयर होते हैं, जिनमें प्रत्येक का फेस वैल्यू एक रुपये या 1.01 प्रतिशत होता है. इसमें 9,71,351 इक्विटी शेयरों के एक रुपये के फेस वैल्यू वाले ओवर-सब्सक्रिप्शन को बनाए रखने का विकल्प होता है. कंपनी की कुल जारी और पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी का 0.51 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रमोटर ने एक नियामक फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी थी.
बेस इश्यू साइज
कंस्ट्रक्शन प्रमुख शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने ग्रीन एनर्जी कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड में अपने 2.5 प्रतिशत शेयरों को बेचने का प्रस्ताव दिया है. OFS के बेस इश्यू साइज में 47,33,515 इक्विटी शेयर होते हैं, जिनमें प्रत्येक का फेस वैल्यू एक रुपये या 2.50 प्रतिशत होता है. इसमें 22,66,485 इक्विटी शेयरों के एक रुपये के फेस वैल्यू वाले ओवर-सब्सक्रिप्शन को बनाए रखने का विकल्प होता है.
सितंबर की तिमाही में कंपनी को घाटा
विक्रेता की ओर से OFS के ब्रोकर DAM कैपिटल एडवाइजर्स और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट हैं. DAM कैपिटल एडवाइजर्स भी सेटलमेंट ब्रोकर के रूप में काम कर रहा है. सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए स्टर्लिंग एंड विल्सन ने 55.31 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया था. 2021 की समान तिमाही के मुकाबले कंपनी के सेल्स में 77.69 फीसदी की गिरावट आई थी. प्रमोटरों ने कहा कि वे रिटेल निवेशकों को कट-ऑफ कीमत पर कोई छूट नहीं दे रहे हैं.
कंपनी के शेयरों में गिरावट
इस साल सितंबर में सन अफ्रीका के साथ स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के संयुक्त वेंचर ने नाइजीरियाई सरकार के साथ देश के पांच अलग-अलग स्थानों पर बिजली संयंत्र विकसित करने के लिए एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे. स्टर्लिंग एंड विल्सन के शेयर 19 दिसंबर को 283.50 रुपये पर बंद हुए, जो बीएसई पर पिछले बंद के मुकाबले 1.82 प्रतिशत कम था.