Advertisement

बजट, ट्रंप और बिकवाली... आज कैसा रहेगा शेयर बाजार का मिजाज, एशियाई बाजारों में हड़कंप

Stock Market: शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन बीते शनिवार के पेश किए गए बजट में हुए बड़े ऐलानों का असर दिख सकता है. हालांकि, अमेरिका, चीन और कनाडा के बीच जारी टैरिफ वार ने चिंता पैदा की है, क्योंकि एशियाई बाजार धराशायी हो गए हैं.

ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

बीता सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) के लिए उम्मीदों से भरा हुआ था, क्योंकि देश का आम बजट (Union Budget 2025) आने वाला था, फिर शनिवार को वित्त मंत्री ने बजट पेश किया और इसमें 12 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री किए जाने के साथ ही कई बड़े ऐलान किए, लेकिन इसके बावजूद बाजार फ्लैट बंद हुआ. ऐसा माना जा रहा है कि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को आज Share Market पर बजट ऐलानों का असर देखने को मिल सकता है, लेकिन न केवल Budget, बल्कि शेयर बाजार पर डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका चीन और कनाडा जैसे देशों के बीच जारी टैरिफ वार के साथ ही विदेशी निवेशकों की बिकवाली का असर देखने को मिल सकता है. बता दें कि US समेत ज्यादातर एशियाई बाजार लुढ़क गए हैं. 

Advertisement

बजट वाले दिन ऐसी रही थी चाल
शनिवार को बजट वाले दिन शेयर बाजार खुला था, लेकिन दिनभर सेंसेक्स-निफ्टी ने सुस्ती में कारोबार किया था और अंत में फ्लैट लेवल पर क्लोज हुए. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 77,637 अंक पर खुला और कारोबार के अंत में 5.39 अंक की मामूली तेजी लेकर 77,506 पर बंद हुआ था. वहीं दूसरी ओर निफ्टी (NSE Nifty) 26.25 अंक फिसलकर 23,482.15 पर बंद हुआ था. लेकिन एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे थे कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट में किए गए बड़े ऐलानों और तमाम सेक्टर्स के लिए किए गए आवंटन का असर दिख सकता है. 

टैरिफ वार से ग्लोबल बाजारों में हड़कंप
एक ओर जहां शेयर बाजार में Budget 2025 में हुए ऐलानों के असर से तेजी का अनुमान जाहिर किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट बाजार का मूड बिगाड़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  (Donald Trump) ने कनाडा (Canada), मैक्सिको (Maxico) और चीन (China) पर टैरिफ लगाने का फैसला किया है. इस Tariff War के चलते दुनियाभर के बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. अमेरिकी मार्केट के प्रमुख इंडेक्स डाओ फ्यूचर्स में 550 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, तो वहीं Dow Jones 337 अंक, S&P 500 भी 30.64 अंक गिरकर बंद हुआ, तो Nasdaq भी 54 अकं टूटकर बंद हुआ. 

Advertisement

एशियाई बाजारों का भी बुरा है हाल
अमेरिकी शेयर बाजार (US Share Markets) ही नहीं, बल्कि एशियाई बाजारों में भी ज्यादातर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. जापान का निक्केई (Nikkei) करीब 2% फिसलकर ट्रेड कर रहा है, तो वहीं साउथ कोरिया का Kospi भी करीब 2.5% की गिरावट लेकर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा हांगकांग से लेकर ताइवान तक के बाजारों में सुस्ती है. बात करें गिफ्ट निफ्टी की, तो Gift Nifty 185 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. 

बिकवाली और Q3 नतीजों का भी असर
इसके अलावा शेयर बाजार पर असर डालने वाले अन्य फैक्टर्स की बात करें, तो जनवरी 2025 में करीब 70,000 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की है और उनका ये रुख जारी है. वहीं दूसरी ओर कंपनियों के तिमाही नतीजे भी बाजार को प्रभावित कर रहे हैं. आज से शुरू हुए हफ्ते में भी 700 से ज्यादा छोटी-बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे घोषित करने वाली हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement