Advertisement

Modi 3.0 की शपथ के बाद उछाल'पथ' पर शेयर बाजार... Sensex पहली बार 77000 के पार

Stock Market After PM Modi Oath Ceremony: देश में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन चुकी है. रविवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद आज सोमवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी आई और सेंसेक्स पहली बार 77000 के पार निकल गया.

बीएसई का सेंसेक्स पहली बार 77000 के पार बीएसई का सेंसेक्स पहली बार 77000 के पार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

देश में एनडीए की सरकार (NDA Govt) आ चुकी है और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लगाातर तीसरी प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. मोदी 3.0 को सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) ने भी सलाम किया है और इतिहास रच दिया. दरअसल, सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 323.64 अंक की जोरदार तेजी के साथ पहली बार 77,000 के स्तर के पार निकल गया. ये 77,017 के लेवल पर खुला.

Advertisement

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स (Nifty) ने भी बाजार खुलने के साथ ही 105 अंकों की छलांग लगा दी. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ था. BSE Sensex 1618.85 अंक या 2.16 फीसदी की तेजी के साथ 76,693.41 के स्तर पर क्लोज हुआ था.

तेजी के साथ खुले 2196 शेयर

शेयर बाजार (Share Market) में बीते शुक्रवार की तेजी जारी रही और Sensex 77,017 के स्तर पर खुलने के बाद और तेजी लेते हुए 77,079.04 के स्तर पर पहुंच गया, जो कि बीएसई इंडेक्स का नया ऑल टाइम हाई लेवल है. मार्केट में कारोबार की शुरुआत के साथ करीब 2196 शेयर तेजी के साथ हरे निशान पर ओपन हुए, जबकि 452 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार शुरू किया. वहीं 148 शेयरों की स्थिति में कोई चेंज नजर नहीं आया.

Advertisement

मार्केट ओपन होते ही इन शेयरों में तेजी

शुरुआती कारोबार में निफ्टी इंडेक्स पर अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), पावर ग्रिड (Power Grid Corp), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), कोल इंडिया (Coal India) और श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. इसके विपरीत टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंफोसिस (Infosys), डॉ रेड्डीज लैब (Dr Reddy's Labs), एलटीआई माइंडट्री (LTIMindtree) और हिंडाल्को (Hindalco) के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

अडानी-अंबानी के शेयर हरे निशान पर

शेयर बाजार में लिस्टेड भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. Adani Ent, Adani Port से लेकर Adani Power का शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था. तो वहीं एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (Reliance Share) भी करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं लार्ज कैप शेयरों में पावर ग्रिड का शेयर 3.65 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.36 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.74 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. 

इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में Patanjali Share 4.98 फीसदी, Whirlpool Share 3.14 फीसदी, IDBI Share 3.46 फीसदी, Bank Of India Share 3.00 फीसदी के तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं स्मालकैप कंपनियों में Wardinmobi Share 20 फीसदी, Reliance Infra में 11 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement