Advertisement

Deadline Alert: स्‍टॉक मार्केट में निवेश करना हो जाएगा मुश्किल! 31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये जरूरी काम

शेयर मार्केट (Stock Market) में अगर आप भी निवेश करते हैं तो आपको 31 दिसंबर से पहले एक काम को निपटा लेना चाहिए, वरना स्‍टॉक खरीदने या बेचने में मुश्किल होगी. साथ ही म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने में भी परेशानी आ सकती है.

31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये काम 31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये काम
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

अगर आप भी शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करते हैं तो आपके लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. शेयर बाजार के निवेशकों (Stock Market Investors) को 31 दिसंबर से पहले इस काम को पूरा कर लेना चाहिए, वरना स्‍टॉक मार्केट और म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में ट्रेड करना मुश्किल हो जाएगा. SEBI के निर्देश के मुताबिक, म्यूचुअल फंड निवेशकों और डीमैट अकाउंट होल्‍डर्स (Demat Account Holders) को 31 दिसंबर, 2023 से पहले नॉमिनी जोड़ना होगा. 

Advertisement

नॉमिनी नहीं जोड़ने पर क्‍या होगा? 
Mutual Fund के निवेशक और स्‍टॉक में पैसा लगाने वाले निवेशक अगर 31 दिसंबर से पहले नॉमिनी नहीं जोड़ते (Nominee Add) हैं तो सेबी आपको ट्रेड करने से रोक सकती है. साथ ही आपका अकाउंट फ्रीज भी हो सकता है. वहीं अगर म्‍यूचुअल फंड के निवेशक (Mutual Funds Investors) 31 दिसंबर से पहले नॉमिनी नहीं जोड़ते हैं तो हो सकता है आप अपने अकाउंट से फंड नहीं निकाल पाएं. साथ ही नया फंड जोड़ने में भी पेरशानी होगी. वहीं जिन लोगों ने पहले ही नॉमिनी जोड़ दिया है, उन्‍हें दोबारा ऐसा करने की आवश्‍यकता नहीं है. 

नॉमिनी जोड़ना क्‍यों आवश्‍यक? 
बिजनेस टुडे के मुताबिक, एक्‍सपर्ट ने कहा कि नॉमिनी जोड़ने से कई परेशानी दूर हो जाती हैं. ज्‍यादा डॉक्‍यूमेंट देने की आवश्‍यकता नहीं होती. साथ ही कानूनी समस्‍याओं भी कम हो जाती हैं. दूसरी ओर किसी भी तरह का फंड ट्रांसफर करना और निवेश करना आसान हो जाता है. अगर नॉमिनी (Nominee) ना जोड़ा जाए तो पैसा निवेश करने या निकालने में लंबे प्रॉसेस से भी गुजरना पड़ सकता है. 

Advertisement

कैसे जोड़ सकते हैं नॉमिनी? 
नॉमिनी को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से जोड़ सकते हैं. आप जिस भी ब्रोकरेज प्‍लेटफॉर्म से निवेश कर रहे हैं, वहां पर ऑनलाइन तरीके से नॉमिनी जोड़ सकते हैं. इस प्रक्रिया के कुल 15 मिनट का समय लग सकता है. एक व्‍यक्ति कुल 3 नॉमिनी को जोड़ सकता है. नॉमिनी एड करने के बाद आप बिना परेशानी के शेयर या म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement