Advertisement

Stock Market Fall: आखिर के एक घंटे में हो गया खेल, रिकॉर्ड बनाकर अचानक बिखर गया शेयर बाजार... ये तीन कारण

BSE पर आज टेक महिंद्रा, JSW स्‍टील, टाटा स्‍टील, एचसीएल टेक, सन फार्मा, TCS, एल एंड टी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी और भारतीय एयरटेल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

Stock Market Down Stock Market Down
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

मंगलवार को शेयर बाजार (Stock Market) में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शेयर बाजार आज अपने ऑल टाइम हाई लेवल से अचानक लुढ़कर बंद हुआ. सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन Sensex आज अपने हाई लेवल 75111 से 629 अंक गिरकर 74,482 अंक पर बंद हुआ. वहीं Nifty ने आज इतिहास रचते हुए 52 वीक का हाई लेवल भी टच किया. हालांकि कारोबार बंद होने तक इसमें बड़ी गिरावट आई. 

Advertisement

निफ्टी आज अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 178 अंक गिरा और 22,604 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार में ये गिरावट (Stock Market Down) बाजार बंद होने के आखिरी घंटे में हुआ. सेंसेक्‍स और निफ्टी एक घंटे के अंतराल में ही अपने दिन के हाई लेवल से गिरकर लाल निशान पर बंद हुए. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 129 अंकों के फायदे के साथ 74800 के लेवल पर खुला. जबकि निफ्टी 50 ने भी 36 अंकों की तेजी के साथ 22679 पर खुला. 

बीएसई के इन शेयरों ने कराया नुकसान 
BSE पर आज टेक महिंद्रा, JSW स्‍टील, टाटा स्‍टील, एचसीएल टेक, सन फार्मा, TCS, एल एंड टी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी और भारतीय एयरटेल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में तेजी रही. बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 17 शेयर नुकसान पर थे. 

Advertisement

NSE के 2,751 शेयरों में से 1,220 स्‍टॉक में उछाल रही, जबकि 1,403 स्‍टॉक में गिरावट आई. इसके अलावा, 118 शेयरों में अपर सर्किट रहा और 52 स्‍टॉक में लोअर सर्किट रहा. वहीं 155 शेयर 52 सप्‍ताह के सबसे उच्‍च लेवल पर और 11 शेयर 52 सप्‍ताह के सबसे निचले स्‍तर पर कारोबार कर रहे थे. 

इन तीन वजह से गिर गया बाजार 
फेड रिजर्व की नीति बैठक से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव रहा, क्योंकि बाजार को अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्‍याज दर में कटौती कम होने की संभावना है. जिस कारण मुनाफावसूली हावी होने से शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. इसी बीच, ग्‍लोबल मार्केट भी कई दिनों बाद नुकसान पर कारोबार कर रहा था, जिसका असर भारतीय बाजार पर पड़ा. इसके अलावा, कुछ कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे इतने अच्‍छे नहीं थे. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement