Advertisement

Stock Market Big Fall: सिर्फ 6 दिन... 15.3 लाख करोड़ स्‍वाहा, अब और कितना गिरेगा शेयर बाजार?

गुरुवार को सप्‍ताह की सबसे बड़ी गिरावट आई है. सेंसेक्‍स (Sensex) 1062 अंक टूटकर 72,404 लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty) 345 अंक टूटकर 21,957 पर क्‍लोज हुआ.

6 दिन में शेयर बाजार धराशायी 6 दिन में शेयर बाजार धराशायी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

चुनावी मौसम के बीच शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों के दौरान सेंसेक्‍स अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 72,400 पर आ चुका है, तो वहीं निफ्टी इंडेक्‍स गिरकर 21,957 पर आ गया है. पिछले पांच दिन के दौरान Sensex 3.42% फीसदी या 2,563 अंक गिरा है जबकि निफ्टी 833 अंक या 3.66% टूट चुका है. 

Advertisement

गुरुवार को सप्‍ताह की सबसे बड़ी गिरावट आई है. सेंसेक्‍स (Sensex) 1062 अंक टूटकर 72,404 लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty) 345 अंक टूटकर 21,957 पर क्‍लोज हुआ. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 533 अंक गिरकर 47,487 लेवल पर बंद हुआ. शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट के कारण एलएंडटी, पावर फाइनेंस, बीपीसीएल, NHPC जैसे शेयर 6 फीसदी तक गिर गए. जबकि मणप्‍पुरम फाइनेंस और मुथुट फाइनेंस के शेयर में 8 फीसदी की गिरावट आई. 

एक दिन में 7.6 लाख करोड़ का नुकसान 
शेयर बाजार में गुरुवार यानी 9 मई को निवेशकों के 7.5 लाख करोड़ रुपये स्‍वाहा हो गए. क्‍योंकि गुरुवार को BSE लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 7.5 लाख करोड़ रुपये घटकर 393.73 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक दिन पहले 400 लाख करोड़ रुपये के स्‍तर पर था. 

Advertisement

सिर्फ 6 दिन में 15.3 लाख करोड़ रुपये स्‍वाहा 
मई महीने में अब तक सिर्फ 6 दिन मार्केट ओपेन हुआ है. इस बीच भारी गिरावट आई है, जिससे BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में ₹15.3 लाख करोड़ की गिरावट आ चुकी है. मई के पहले ट्रेडिंग सेशन (2 मई) में BSE मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹4,08,49,767.90 था, जोकि अब घटकर ₹3,93,13,049.66 हो गया है. 

विदेशी निवेशकों ने 5 दिन में इतनी की सेलिंग 
विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) इस महीने के पिछले पांच कारोबारी सत्रों में खूब सेलिंग की है. मई में FII की बिक्री 15,863 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. ऐसे में एक्‍सपर्ट को अभी और सेलिंग की उम्‍मीद है. दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भारतीय इक्विटी बाजार में एफआईआई हिस्सेदारी बिक्री के प्रभाव को कम करते हुए मई में 11,057 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है. 

कुछ एक्‍सपर्ट का कहना है कि जल्‍द ही शेयर बाजार में रिकवरी आ सकती है. हालांकि मुनाफावसूली और रिटेल निवेशकों के बीच विकवाली का दबाव रहेगा.  

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement