Advertisement

Stock Market: टूट गया रिकॉर्ड... पहली बार 78000 के पार निकला Sensex, आज के 'हीरो' रहे ये 10 शेयर

Sensex-Nifty New Record : मंगलवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान मार्केट क्लोज होने से ऐन पहले BSE के सेंसेक्स ने जहां पहली बार 78000 का आंकड़ा पार कर इतिहास रचा, तो NSE का निफ्टी-50 भी नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया.

नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए मंगलवार का दिन मंगलमय साबित हुआ और एक बार फिर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. एक ओर जहां सेंसेक्स पहली बार 78000 के पार निकला, तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी-50 ने इतिहास रचते हुए 23754 का नया शिखर छू लिया. इस दौरान 10 शेयर ऐसे रहे, जिनमें तूफानी तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला. 

Advertisement

मार्केट क्लोज होने से पहले सेंसेक्स बना रॉकेट
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की थी और दिनभर इसमें उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिला. लेकिन अंतिम कारोबार घंटों में BSE Sensex रॉकेट की रफ्तार से भागता नजर आया और 750 अंक से ज्यादा उछलकर 78,000 के स्तर को पार कर गया. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 78,164.71 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छुआ. Sensex ने 77,529.19 के लेवल पर शुरुआत की थी और अंत में 712.45 अंक की तेजी लेते हुए 78,053.52 के लेवल पर बंद हुआ.

ये है निफ्टी का नया ऑल टाइम हाई
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी इंडेक्स भी तूफानी तेजी के साथ भागा और नया हाई लेवल छू लिया. Nifty-50 मार्केट ओपन होने के साथ सुबह 9.15 बजे पर 23,577.10 के स्तर पर ओपन हुआ और फिर Sensex के कदम से कदम मिलाकर चलते हुए मार्केट बंद होने से ऐन पहले 200 अंक की उछाल के साथ 23,754.15 का स्तर छू लिया. हालांकि. अंत में ये 183.45 अंक की बढ़त के साथ 23,721.30 के लेवल पर क्लोज हुआ. 

Advertisement

बैंकिंग शेयरों का दिखा जलवा
बात करें मंगलवार को बाजार के हीरो रहे 10 शेयरों के बारे में तो इनमें बैंकिंग स्टॉक्स का जलवा देखने को मिला. लार्जकैप कंपनियों में शामिल Axix Bank Share 3.40 फीसदी उछलकर 1269.90 रुपये पर, ICICI Bank Share 2.48 फीसदी की तेजी के साथ 1199.05 रुपये पर और HDFC Bank Share 2.32 फीसदी चढ़कर 1710.90 रुपये पर क्लोज हुआ. 

मिडकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में पहले नंबर पर योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का शेयर (Patanjali Share) 5.01 फीसदी चढ़कर 1529.90 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके अलावा Shri Ram Finance Share 3.90 फीसदी, Nam-India Share 3.05 फीसदी उछलक बंद हुआ. वहीं बात करें स्मॉलकैप कंपनियों की, तो इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा तेजी ARE&M Share में आई और ये 19.40 फीसदी उछल गया. इसके अलावा PGIL Share (15.80%), Craftsman Share (13.38%) और GRSE Share 11.14% की जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement