
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market India) में लंबे समय बाद सोमवार को दिनभर रौनक देखने को मिली. ग्रीन जोन में शुरुआत करने के बाद दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निप्टी तूफानी तेजी के साथ बंद हुए. एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 341 अंक चढ़कर बंद हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 112 अंकों की उछाल के साथ क्लोज हुआ. इस बीच जो 10 स्टॉक तेजी के बीच बाजार के 'हीरो' साबित हुए, उनमें Bajaj Finserv से लेकर Axis Bank तक शामिल हैं.
सेंसेक्स-निफ्टी में दिनभर रही तेजी
सबसे पहले बात कर लेते हैं सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी की परफॉर्मेंस के बारे में, तो बता दें कि बीएसई Sensex मार्केट ओपन होने के साथ 73,830.03 के लेवल पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 74,376.35 के लेवल तक उछला था. हालांकि, बाजार बंद होते-होते इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी, फिर भी ये 341.05 अंक की तेजी लेकर 74,169.95 पर क्लोज हुआ. इसी तरह एनएसई का Nifty भी 22,353.15 के लेवल पर खुलने के बाद 22,577 तक उछला और अंत में 112.45 अंकों की बढ़त लेकर 22,509.65 के लेवल पर क्लोज हुआ.
इन 10 शेयरों की शानदार परफॉर्मेंस
सोमवार को शेयर मार्केट में तेजी के बीच जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई, उनमें लार्जकैप कंपनियों में शामिल बजाज फिनसर्व का शेयर (Bajaj Finserv Share) 3.59% चढ़कर 1871.85 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके अलावा M&M Share (2.41%) की तेजी लेकर 2707 रुपये पर, जबकि Axis Bank Share (2.36%) की उछाल के साथ 1033.95 रुपये पर बंद हुआ. वहीं Bajaj Finance का शेयर 1.90% और Adani Ports Share 1.63% चढ़कर क्लोज हुआ.
मिडकैप में शामिल Gillette Share (4.67%), Voltas Share (4.16%), Muthoot Finance Share (4.09%) की तेजी के साथ बंद हुआ, तो वहीं स्मॉलकैप कैटेगरी की NACL India Share ने 19.99% की छलांग लगाई, इसके अलावा ELGI Equipments के शेयर ने 16.80% की उछाल के साथ कारोबार खत्म किया.
1541 शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए
शेयर मार्केट में कारोबार ओपन होने के समय जहां 1658 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ कारोबार शुरू किया था, तो बाजार बंद होने पर 1541 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त के साथ क्लोजिंग की. इसके अलावा 2403 शेयर ऐसे रहे जो शेयर बाजार में दिनभर रही तेजी के बावजूद गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए. तो वहीं 115 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)