Advertisement

Stock Market Fall: बाजार में तेजी पर ब्रेक... Sensex 260 अंक टूटा, ताश के पत्तों की तरह बिखरे ये 10 शेयर

Stock Market में शुरुआती तेजी के बाद अचानक आई गिरावट में Paytm से लेकर HDFC Bank तक के शेयर बुरी तरह टूटे. मार्केट क्लोज होने पर BSE की 30 में से 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर क्लोज हुए.

ऑल टाइम हाई लेवल छूकर अचानक फिसले सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई लेवल छूकर अचानक फिसले सेंसेक्स-निफ्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में जारी तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 260 अंक से ज्यादा टूटकर क्लोज हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी (Nifty) 26,200 के नीचे आकर बंद हुआ. हालांकि, शुरुआती कारोबार के दौरान मार्केट के दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचे थे, लेकिन मार्केट बंद होते-होते ये तेजी गिरावट में तब्दील हो गई. इस दौरान कई बड़ी कंपनियों के शेयर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए.  

Advertisement

ऑल टाइम हाई से फिसला सेंसेक्स 
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट (Share Market) में सुस्ती के साथ कारोबार शुरू हुआ और पूरे दिन खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. BSE Sensex अपने पिछले बंद 85,836.12 की तुलना में मामूली बढ़त लेते हुए 85,893.84 के स्तर पर ओपन हुआ था. लेकिन घंटेभर के कारोबार के बाद इसने रफ्तार पकड़ी और 85,978.25 के नए ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. इस स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स की तेजी गिरावट में बदल गई और मार्केट क्लोज होने पर 30 शेयरों वाला ये इंडेक्स 264.27 अंक फिसलकर 85,571.85 के लेवल पर बंद हुआ. 

निफ्टी भी 26,200 के नीचे लुढ़का
सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty भी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद फिर से टूट गया. निफ्टी ने 26,248.25 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और दिन में 26,151 का निचला स्तर और 26,277 का हाई लेवल छुआ. अंत में एनएसई का ये इंडेक्स 40.90 अंक की गिरावट के साथ 26,175.15 के लेवल पर क्लोज हुआ. 

Advertisement

HDFC से  ICICI तक के शेयर टूटे
शेयर बाजार में अचानक आई गिरावट के बीच बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर धराशायी हो गए. इस बीच लार्जकैप कंपनियों में शामिल पावरग्रिड का शेयर (PowerGrid Share) 3.03% फिसलकर 354.20 रुपये पर क्लोज हुआ, तो वहीं ICICI Bank Share 1.83% की गिरावट लेकर 1306.50 रुपये पर आ गया. Bharti Airtel Share 1.74%, जबकि HDFC Bank Share 1.65% टूटकर बंद हुआ. 

मिडकैप में शामिल ये शेयर बिखरे 
ऑनलाइन पेमेंट सेवाएं देने वाली दिग्गज कंपनी पेटीएम का शेयर (Paytm Share) 4.66% की गिरावट के साथ 672.40 रुपये पर क्लोज हुआ, तो वहीं Godrej Property Share 3.49% फिसलकर 3191.30 रुपये पर बंद हुआ. Policy Bazar Stock में भी 3.32% की गिरावट आई और ये 1638.75 रुपये पर आ गया. 

इसके अलावा स्मालकैप कैटेगरी में शामिल शेयरों की बात करें, तो Kamopaints Share में 20 फीसदी की जोरदार गिरावट आई और ये 46.65 रुपये के लेवल पर आ गया. इसके अलावा JSWHL Share 6.88% फिसलकर 8748.50 रुपये पर, वहीं Home First Share 6.57% टूटकर1208.40 रुपये पर क्लोज हुआ. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement