Advertisement

कौन दे रहा है बाजार को धक्का? आखिरी घंटे में बड़ा उलटफेर, सेंसेक्स हाई से 850 अंक फिसला

Stock Market Close In Green: शेयर बाजार में आखिरी कारोबारी घंटे में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. बीएसई सेंसेक्स जहां 1000 अंक उछलने के बाद 239 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, तो निफ्टी ने भी शुरुआती तेजी गवांते हुए क्लोजिंग की.

शेयर बाजार में आखिरी कारोबारी घंटे में बड़ा उलटफेर शेयर बाजार में आखिरी कारोबारी घंटे में बड़ा उलटफेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को दिनभर तेजी के साथ कारोबार हुआ और सेंसेक्स-निफ्टी जोरदार तेजी के साथ भागे. एक समय BSE Sensex 1000 अंक से ज्यादा उछल गया था और NSE Nifty ने भी 300 अंकों की छलांग लगा दी थी. लेकिन आखिरी कारोबारी घंटे अचानक बाजी पलट गई और दोनों ही इंडेक्स ने शुरुआती तेजी गवां दी. मार्केट क्लोज होने पर एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 239 अंक की तेजी लेकर 77,578 के लेवल पर क्लोज हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स 64 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ. 

Advertisement

शुरुआती तेजी से अचानक फिसले इंडेक्स
शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन लंबे समय से जारी गिरावट पर ब्रेक तो लगा, लेकिन Sensex-Nifty की शुरुआत रफ्तार मार्केट क्लोज होते-होते बिल्कुल धीमी हो गई. मंगलवार को सेंसेक्स अपने पिछले बंद 77,339.01 से करीब 200 अंक की तेजी लेते हुए 77,548 के लेवल पर ओपन हुआ और आधे दिन के कारोबार में ही 1050 अंक से ज्यादा की उछाल के साथ 78,451.65 के लेवल तक गया था. लेकिन आखिरी कारोबारी घंटे में अचानक इसकी रफ्तार कम होने लगी और अंत में ये 239.38 अंक की तेजी लेकर 77,578.38 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स दिन के हाई लेवल से 850 अंक तक फिसलकर क्लोज हुआ. 

बात करें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के निफ्टी इंडेक्स की, तो इसका भी हाल सेंसेक्स की तरह ही रहा. NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 23,453.80 की तुलना में चढ़कर 23,529.55 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था और करीब 300 अंक की तूफानी तेजी के साथ 23,780.65 के लेवल छू लिया था. वहीं मार्केट क्लोज होने पर ये बढ़त लगभग खत्म हो गई और निफ्टी 23,518.50 के स्तर पर क्लोज हुआ. 

Advertisement

2197 शेयर हरे निशान पर बंद
शेयर बाजार में दिनभर के कारोबार के बाद अंत में  2197 कंपनियों के शेयर ऐसे रहे, जो तेजी के साथ हरे निशान पर क्लोज हुए. वहीं 1591 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार खत्म किया. इस बीच 95 शेयर ऐसे थे, जिनकी स्थिति में मंगलवार को कोई चेंज नजर नहीं आया. सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों की बात करें, तो M&M, Trent, Tech Mahindra, HDFC Bank और Eicher Motors रहे, जबकि निफ्टी में SBI Life Insurance, HDFC Life, Reliance Industries, Tata Consumer और Hindalco के शेयर फिसलकर बंद हुए. 

मंगलवार को बाजार में आई तेजी के बीच मीडिया, ऑटो, रियल्टी, आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयरों में 0.5 फीसदी से 2.5 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. जबकि मेटल, ऑयल एंड गैस समेत पीएसयू स्टॉक्स 0.5 फीसदी तक फिसले. BSE Midcap और BSE Smallcap 1 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोज हुआ. 

बाजार में अचानक ऐसा क्या हुआ?
अब शेयर बाजार में अचानक सेंसेक्स-निफ्टी के फिसलने के कारणों की बात करें, तो एक नहीं बल्कि कई हैं. इनमें एक महाराष्ट्र में कल विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है और इस मौके पर शेयर बाजार में कारोबार पर ब्रेक रहेगा. इस चुनाव से ऐन पहले उछले बाजार पर निवेशक भी हैरान थे और कन्फ्यूज दिखे कि ये तेजी जारी रहेगी या चली जाएगी. ऐसे में बिकलावी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और इसका असर मार्केट क्लोज होते-होते दिखाई देने लगा. निवेशक अभी सौदा लॉन्ग करने के पक्ष में नहीं हैं. 

Advertisement

इसके अलावा भारतीय बाजार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव भी देखने को मिला. अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली, जिससे सेटीमेंट बिगड़ा. वहीं रूस और यूक्रेन के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ने की खबर आ रही है, जिसका असर भी निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़ा है.

इन शेयरों में आई जोरदार तेजी
अब बात करें मंगलवार के टॉप गेनर शेयरों के बारे में, तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल M&M Share (3.55%), Tech Mahindra Share (2.28%), HDFC Bank Share (2.21%) पर बंद हुए. इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में Delhivery Share 5% चढ़कर, जबकि Jindal World Share 19.97% की उछाल के साथ क्लोज हुआ. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement