
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को दिनभर बहार देखने को मिली. हरे निशान पर ओपन होने के बाद मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) शानदार बढ़त लेते हुए क्लोज हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 874.94 अंक की बढ़त के साथ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 322 अंक चढ़कर क्लोज हुआ. इस बीच अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Port से लेकर पीएसयू BHEL तक के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी आई.
सेंसेक्स ने लगाई 874 अंक की छलांग
सबसे पहले बात करते हैं मार्केट में कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी की परफॉर्मेंस पर, तो बता दें कि BSE Sensex सुबह 9.15 बजे पर अपने पिछले बंद 78,593.07 के स्तर से बढ़त बनाते हुए 79,565.40 के लेवल पर ओपन हुआ था और दिन के कारोबार के दौरान 1000 अंक से ज्यादा उछलकर 79,639.20 के दिन के हाई लेवल तक गया था. हालांकि, ये रफ्तार मार्केट क्लोज होते-होते कुछ धीमी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स 874.94 अंक या 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 79,468.01 के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी 300 अंक उछलकर हुआ क्लोज
सेंसेक्स की तरह ही पूरे कारोबारी दिन एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) भी तेजी बरकरार रखे रहा. निफ्टी-50 ने अपने पिछले बंद 23,992 के लेवल से बढ़त लेते हुए 24,289.40 पर कारोबार की शुरुआत की. इसके बाद इसने रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए 24,337.70 का स्तर छू लिया. हालांकि, शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर Nifty-50 304.95 अंक या 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 24,297.50 के लेवल पर क्लोज हुआ.
लार्जकैप में ये 5 स्टॉक बने रॉकेट
शेयर बाजार में तेजी के बीच तमाम बढ़ी कंपनियों के शेयर उछले. हालांकि सबसे लंबी छलांग लगाने वाले 5 लार्जकैप कंपनियों की बात करें, तो इस लिस्ट में बुधवार को भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी पोर्ट आगे रही. Adani Ports Share 3.42% की तेजी लेते हुए 1544.30 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ. इसके बाद PowerGrid Share (3.20%), JSW Steel Share (2.61%), Tata Steel Share (2.40%) और Maruti Share (2.09%) की बढ़त के साथ बंद हुआ.
इन शेयरों में भी आया जबरदस्त उछाल
अब बात करें बुधवार को तूफानी तेजी के साथ भागने वाले मिडकैप और स्मालकैप कंपनियों के बारे में, तो Midcap कैटेगरी में शामिल Oil India Share (8.17%), Policy Bazar Share (6.03%), BHEL Share (6.02%) की बढ़त के साथ क्लोज हुआ. वहीं स्मालकैप कंपनियों में शामिल Venkeys Share 20% और BASF Share 20% चढ़कर क्लोज हुए.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)