
शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स हो, या फिर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50, दोनों ही कभी ग्रीन जोन में तो कभी रेड जोन में कारोबार करते नजर आ रहे हैं. ऐसा माना जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के 2 अप्रैल से लागू होने वाले रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर शेयर मार्केट भी कन्फ्यूज है.
ऐसे बदलने लगी सेंसेक्स की चाल
शेयर मार्केट में बुधवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने सुस्त शुरुआत की और दोनों इंडेक्स मामूली बढ़त लेकर ग्रीन जोन में ओपन हुए. इसके बाद कुछ देर तक Sensex-Nifty बढ़त के साथ ही कारोबार करते दिखे. BSE Sensex अपने पिछले बंद 78,017.19 की तुलना में 78,021.45 के लेवल पर खुला और 78,167.87 तक उछला, लेकिन फिर अचानक ये टूटने लगा और खबर लिखे जाने तक 150 अंक से ज्यादा फिसलकर 77,867.75 पर ट्रेड करता नजर आया.
निफ्टी भी अचानक ग्रीन से रेड जोन में पहुंचा
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई का निफ्टी (NSE NIfty) भी अपने पिछले बंद 23,668.65 की तुलना में उछलकर 23,700.95 के लेवल पर ओपन हुआ था और कुछ देर मामूली तेजी में कारोबार करते हुए 23,736.50 के लेवल तक पहुंचा था. लेकिन सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी की भी चाल बदलने लगी और ये अचानक से फिसलकर रेड जोन में कारोबार करने लगा, इंडेक्स फिसलकर 23,641.40 के लेवल तक जा पहुंचा.
महज एक घंटे के कारोबार के दौरान 10.30 बजे तक स्थिति ये थी, कि बीएसई का सेंसेक्स 20 अंक की गिरावट में कारोबार कर रहा था, तो वहीं एनएसई निफ्टी 20 अंक की उछाल के साथ ट्रेड करता नजर आ रहा था.
1401 शेयरों ने की तेज शुरुआत
शेयर मार्केट में कारोबार शुरू होने के साथ ही बाजार के 1401 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त के सात तेज शुरुआत की, जबकि 872 कंपनियों के शेयर ऐसे थे, जो गिरावट के साथ रेड जोन में ओपन हुए. इसके अलावा 138 शेयरों की स्थिति में कोई चेंज देखने को नहीं मिला. शुरुआती कारोबार में Bajaj Finserv, ONGC, Hero MotoCorp, Tata Motors सबसे तेज भागते नजर आए, जबकि दूसरी ओर Dr Reddy's Labs, Asian Paints, Titan Company, Maruti Suzuki और Tata Consumer के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
इंडसइंड बैंक के शेयर में तूफानी तेजी
बात करें बुधवार को सबसे ज्यादा तेजी पकड़ने वाले शेयरों के बारे में, तो प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक का शेयर (IndusInd Bank Share) एक बार फिर रफ्तार पकड़े नजर आया. लार्जकैप कंपनियों में शामिल ये बैंकिंग स्टॉक 3.50% की उछाल के साथ 659 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा इस कैटेगरी में शामिल PowerGrid Share (1.90%) और M&M Share (1.50%) की तेजी लिए हुए थे.
मिडकैप कंपनियों में शामिल JSW Infra Share (3.69%), Ashok Leyland Share (3.24%), Emcure Pharma Share (3.01%), AU Bank Share (2.50%) और Mazgaon Dock Share (2.42%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे. स्मॉलकैप शेयरों में देखें, तो अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Infra Share (6.20%) और Mcloud Share (6.15%) चढ़कर कारोबार कर रहे थे.
2 अप्रैल से भारत पर रेसिप्रोकल टैरिफ
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर चुके हैं और इसके लिए अगले महीने की 2 अप्रैल की तारीख तय की गई है. हालांकि, भारत पर कितना टैरिफ लगेगा, इसका इंतजार दलाल स्ट्रीट से लेकर मिंट स्ट्रीट तक, बोर्डरूम से लेकर नीति गलियारों तक, हर कोई कर रहा है. डोनाल्ड ट्रंप पहले कई बार कह चुके हैं कि भारत अन्य देशों की तुलना में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अमेरिका भी भारत पर उतना ही टैरिफ लगाएगा. इस बीच ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि ट्रंप भारत पर टैरिफ में नरमी बरत सकते हैं.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)