Advertisement

Stock Market: ट्रंप के टैरिफ से टेंशन में बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, बिखर गए ये शेयर... लेकिन फार्मा स्टॉक्स गुलजार

Stock Market Crash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला है और मार्केट ओपन होने के साथ ही बीएसई सेंसेक्स व एनएसई निफ्टी बुरी तरह टूट गए.

ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद धराशायी शेयर बाजार ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद धराशायी शेयर बाजार
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) का ऐलान कर दिया है और इसका असर दुनियाभर के बाजारों के साथ ही भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) खुलने के साथ ही 500 अंक फिसल गया, इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 150 अंक की गिरावट के साथ रेड जोन में ओपन हुआ. शेयर बाजार में गिरावट के साथ ही इंडियन करेंसी भी गुरुवार को टूटी है और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे गिरकर 85.78 पर आ गया. 

Advertisement

बता दें कि ट्रंप ने टैरिफ डे को लिब्रेशन डे का नाम दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान कर दिया है कि किस देश से कितना टैरिफ वसूलेंगे. नए टैरिफ रेट के मुताबिक अमेरिका चीन से 34% यूरोपीय संघ से 20% जापान से 24% और भारत से 27% टैरिफ वसूलेगा. टैरिफ के ऐलान के साथ ही एशियाई बाजारों में हड़कंप मच गया है और जापान के स्टॉक मार्केट का सबसे बुरा हाल नजर आ रहा है. 

खुलते ही 500 अंक टूटा सेंसेक्स
शेयर मार्केट (Share Market) में गुरुवार को कारोबार ओपन होने के साथ बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 76,617.44 के स्तर से फिसलकर 75,811.86 के लेवल पर ओपन हुआ. तो वहीं एनएसई का निफ्टी इंडेक्स भी अपने पिछले कारोबारी बंद 23,332.35 के लेवल से गिरकर 23,150 के स्तर पर खुला. 

Advertisement

आईटी-टेक शेयरों का बुरा हाल
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान आईटी और टेक शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. HCL Tech Share (2.50%), Infosys (2.35%), TCS (2.10%), Tech Mahindra (2%) तक फिसलकर कारोबार करते नजर आए. मिडकैप कैटेगरी में शामिल KPI Tech Share (3.92%), Coforge Share (3.10%), Mphasis Share (3.05%) और LTTS Share (2%) की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे. वहीं स्मॉलकैप कैटेगरी में शामिल Avanti Feed Share (6.75%) और Goldiam Share (6.37%) फिसल गए. 

फार्मा शेयरों ने पकड़ी रफ्तार 
एक ओर जहां आईटी और टेक शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है, तो वहीं फार्मा सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी नजर आई. इस बीच लार्जकैप कैटेगरी में शामिल सनफार्मा शेयर (Sunpharma Share) सबसे ज्यादा चढ़ा और खबर लिखे जाने तक 4.72% की उछाल के साथ 1795.20 रुपये पर पहुंचकर कारोबार करता दिखा. इसके अलावा GlandPharma Share (7.15%), Aurobindo Pharma Share (6.55%). Lupin (6.35%), Emcure Pharma (5%), Biocon Share (3.90%), Ajanta Pharma Share (3.07%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे. 

कल आई थी तूफानी तेजी
बीते कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. बीएसई के इंडेक्स सेंसेक्स की बात करें, तो ये अपने पिछले बंद 76,064.94 के लेवल से उछलकर ये 76,680.35 के लेवल पर ओपन हुआ था और कारोबार के दौरान 600 अंक की तेजी के साथ 76,680.35 के स्तर तक पहुंचा था. इसी रफ्तार के साथ Sensex मार्केट क्लोज होने पर 592.93 अंक की बढ़त लेकर 76,617.44 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी शुरुआत से ही रफ्तार पकड़े नजर आया था और ये अंत तक जारी रही. NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 23,165.70 के लेवल से उछलकर 23,192.60 पर कारोबार की शुरुआत की थी और फिर 23,350 के लेवल तक उछला था. हालांकि अंत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ये इंडेक्स 166.65 अंक की तेजी लेकर 23,332.35 पर क्लोज हुआ था. 

Advertisement

पहले से मिल रहे थे गिरावट के संकेत  
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार के लिए पहले से ही निगेटिव ग्लोबल संकेत मिल रहे थे और मार्केट ओपन होने के साथ ही इसका असर भी देखने को मिला है. दरअसल, गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप द्वारा डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान के बाद तमाम एशियाई बाजार धड़ाम हो गए. जापान का निक्केई इंडेक्स 4 फीसदी से अधिक गिर गया. निक्केई शेयर इंडेक्स गुरुवार को 4.6% तक गिरा. निक्केई इंडेक्स 34,102 पर पहुंच गया, जो पिछले आठ महीनों में सबसे निचला स्तर है. जापान पर अमेरिका ने 24% आयात शुल्क लगाया है. गुरुवार को गिफ्ट निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 200 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार करता हुआ नजर आया. 

जापान के अलावा दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स खुलने के साथ ही 3 फीसदी के आसपास फिसल गया. तो हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स अपने पिछले बंद के मुकाबले टूटकर 23,094 पर रेड जोन में कारोबार कर रहा था. ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 भी 1.55%  तक फिसलकर कारोबार करता नजर आया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement