Advertisement

इस कंपनी ने दी एक जानकारी, फिर उमड़ पड़े निवेशक, शेयर में 20% की तूफानी तेजी

Panacea Biotec Shares 20% Rise: शेयर बाजार में गिरावट के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 844 अंक फिसलकर 57,147 अंक के स्तर पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 257 अंकों टूटकर 16,983 अंक के स्तर पर बंद हुआ. सबसे ज्यादा गिरावट JSW और Zomato के शेयरों में देखने को मिली.

बाजार में गिरावट के बीच Panacea Biotec का शेयर भागा बाजार में गिरावट के बीच Panacea Biotec का शेयर भागा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

दुनिया पर मंदी के बढ़ते जोखिम का असर भारतीय शेयर बाजारों पर दिखाई दिया. मंगलवार को BSE का सेंसेक्स इंडेक्स जोरदार 843.79 अंक या 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 57,147.32 के स्तर पर बंद हुआ. एक ओर जहां बाजार में कोहराम दिखा, वहीं इस गिरावट के बीच पैनासिया बायोटेक (Panacea Biotech) का शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागा और 20 फीसदी तक उछल गया. 

Advertisement

जोरदार तेजी लेकर इस स्तर पर पहुंचा
मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान, बायोटेक्नोलॉजी कंपनी Panacea Biotech के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली. दिन के कारोबार में कंपनी का स्टॉक 20 फीसदी उछलकर 161 रुपये के करीब पहुंच गया. हालांकि, कारोबार खत्म होने तक इसकी रफ्तार में कुछ कमी आई, लेकिन फिर भी यह 18.32 फीसदी या 24.55 रुपये की शानदार बढ़त लेते हुए 158.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर का असर
शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद पैनासिया बायोटेक (Panacea Biotech) के शेयरों में ये तेजी एक खबर के बाद देखने को मिली है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की ओर से नियामकीय फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी गई कि उसे यूनिसेफ (UNICEF) और पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (Pan American Health Organization (PAHO) से 127.3 मिलियन डॉलर का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस खबर से इन्वेस्टर्स के सेंटीमेंट्स पर बड़ा असर हुआ और मंगलवार पैनासिया बायोटेक के शेयर रॉकेट बन गए. 

Advertisement

वैक्सीन सप्लाई का मिला ऑर्डर
गौरतलब है कि Panacea Biotech कंपनी वैक्सीन, डायबिटीज, ट्रांसप्लांट, गैस्ट्रो और ऑन्कोलॉजी समेत अन्य दवाओं का निर्माण करती है. इसे यूनिसेफ और पोहा की ओर से मिले ऑर्डर में 98.75 मिलियन डॉलर (करीब 813 करोड़ रुपये) का ऑर्डर UNICEF की ओर से दिया गया है, जबकि PAHO का आर्डर 28.55 मिलियन डॉलर (235 करोड़ रुपये) का है. कंपनी को ये ऑर्डर WHO प्री-क्वालीफाइड पूरी तरह से लिक्विड रूप में पेंटावैलेंट वैक्सीन (pre-qualified fully liquid Pentavalent vaccine) की करीब 10 करोड़ खुराकों की आपूर्ति के लिए दिया गया है. 

भारतीय शेयर बाजार का बुरा हाल 
बता दें मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बुरा हाल रहा. आईटी और मेटल सेक्टर में कमजोर रुख के चलते बाजार में लगातार गिरावट के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 844 अंक फिसलकर 57,147 अंक के स्तर पर बंद हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स में 257 अंकों की गिरावट आई और यह गिरकर 16,983 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इस दौरान जेएसडब्ल्यू और जोमैटो के शेयरों में क्रमश: 6 और 5 फीसदी की गिरावट आई. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement