Advertisement

Railway Stocks: औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, इसके बावजूद 'बुलेट' बने ये 5 रेलवे स्टॉक

शेयर बाजार में बुधावर को बड़ी गिरावट देखी गई. Sensex 1600 अंक से ज्‍यादा गिर गया, जबकि निफ्टी में 460 अंक गिरा. इसके बावजूद रेलवे के पांच स्‍टॉक में दमदार तेजी देखी गई.

रेलवे के पांच शेयरों में तेजी  रेलवे के पांच शेयरों में तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

बुधवार को शेयर बाजार (Stock Market) के लिए खराब दिन साबित हुआ. देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank 8 फीसदी से ज्‍यादा टूट गया तो वहीं इंडियन एनर्जी एक्‍सचेंज 10 फीसदी से ज्‍यादा टूटा. ऐसे में बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में 2000 अंकों की गिरावट हुई. वहीं सेंसेक्‍स (Sensex) 1628 अंक टूटकर 71,500 पर बंद हुआ. इसके अलावा Nifty 460.35 अंक या 2.09% ग‍िरकर 21571.95 पर क्‍लोज हुआ. 

Advertisement

शेयर बाजार में इतनी बड़ी गिरावट (Stock Market Crash) के बावजूद बुधवार को रेलवे के पांच स्‍टॉक (Railway Stocks) ने निवेशकों की दमदार कमाई कराई. रेल विकास निगम (RVNL) 9.37 फीसदी चढ़कर 244.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. वहीं IRFC 4.79 फीसदी उछलकर 148.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. IRFC के शेयर पिछले पांच दिन में 38 फीसदी से ज्‍यादा चढ़े हैं. 

आज रेलवे के पांच स्‍टॉक में बड़ी उछाल 
रेलवे सेक्‍टर का रेल विकास निगम लिमिटेड का स्‍टॉक (RVNL) बुधवार को सबसे ज्‍यादा 9.37 फीसदी चढ़कर 244.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. IRFC के शेयर 4.79 फीसदी चढ़कर 148.65 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. इसके अलावा रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर 1.07 फीसदी चढ़कर 363.30 रुपये पर था. इरकॉन के शेयर 1.75 फीसदी चढ़कर 208 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचा. टिटागढ़ रेल सिस्‍टम के शेयर 0.25 फीसदी चढ़े और 1079 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. 

Advertisement

जनवरी में रॉकेट बने रेलवे के दो स्‍टॉक 
पिछले कुछ दिनों से रेलवे के दो स्‍टॉक की खूब चर्चा हो रही है. रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का स्‍टॉक जनवरी में 34.23% भागा है, जबकि IRFC का शेयर 47.96% चढ़ा है. छह महीने के दौरान IRFC के शेयर ने मल्‍टलीबैगर रिटर्न 355.67% का दिया है. वहीं RVNL के शेयरों ने 104.18% का रिटर्न दिया है. 

इतना गिरा IRCTC का स्‍टॉक 
कमजोर मार्केट का असर आईआरसीटीसी के शेयरों पर भी देखने को मिला. इसके शेयर 1.26% टूटकर 937.65 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. हालांकि पिछले छह महीने में इस स्‍टॉक ने अच्‍छा मुनाफा दिया है, जिसने निवेशकों को 50.54% का रिटर्न दिया है. 52वीक का हाई लेवल 976.45 रुपये और लो लेवल 557.10 रुपये प्रति शेयर है. आईआरसीटीसी का मार्केट कैप 7.48 खबर रुपये है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement