Advertisement

Stock Market Crash: शेयर बाजार में हाहाकार के बीच इन शेयरों की धूम, निवेशकों की हुई कमाई!

शेयर बाजार (Stock Market) में भारी गिरावट के बीच कुछ स्‍टॉक ने निवेशकों की कमाई कराई, जिसमें ONGC से लेकर टाटा कंपनी के स्‍टॉक शामिल रहे.

शेयर बाजार में इन स्‍टॉक ने कराई कमाई शेयर बाजार में इन स्‍टॉक ने कराई कमाई
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली. Sensex-Nifty ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद अचानक से भरभराकर गिर गया. कुछ ही घंटे में निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा डूब गए. इस गिरावट की बड़ी वजह 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 600 से ज्‍यादा नए मामले और विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) द्वारा 600 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की निकासी रही. 

Advertisement

बुधवार को सेंसेक्‍स 931 अंक या 1.30 प्रतिशत गिरकर 70,506 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 303 अंक या 1.41 प्रतिशत गिरकर 21,150 पर बंद हुआ. सेंसेक्‍स के 3,921 शेयरों में से 3,178 शेयरों में गिरावट और 657 शेयरों में तेजी देखी गई, जबकि 86 स्टॉक कोई बदलाव नहीं हुआ. हालांकि शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच कुछ ऐसे स्‍टॉक रहे, जिसने अच्‍छी उछाल दर्ज की. 
 
सेंसेक्स और निफ्टी के टॉप गेनर स्‍टॉक्‍स 
आज बाजार में गिरावट के बीच ONGC, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) और सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd) के शेयर Nifty 50 टॉप गेनर रहे. दूसरी ओर, बुधवार को HDFC Bank का शेयर सेंसेक्स में 0.19% बढ़कर 1656.20 रुपये पर बंद हुआ.  

किस शेयर में कितनी तेजी? 

  • NSE पर ONGC के शेयर बुधवार को 1.87% के उछाल के साथ 204.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. 
  • टाटा कंज्‍यूमर के शेयर एनएसई पर 1.02% उछलकर 976.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. 
  • Britannia Industries के शेयर एनएसई पर 0.28 फीसदी उछलकर 4,925 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. 
  • सिप्‍ला के शेयर एनएसई पर 0.073% चढ़कर 1,238 रुपये पर बंद हुआ. 
  • HDFC बैंक बीएसई पर 0.19% चढ़कर 1656.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. 

इन शेयरों में बड़ी गिरावट 
बीएसई एम-कैप (BSE M-Cap) पिछले सत्र में 359.11 लाख करोड़ रुपये पर था, जिसकी तुलना में आज 9.11 लाख करोड़ रुपये गिरकर 350.01 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे निवेशकों के 9 लाख करोड़ रुपये डूब गए. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), इंफोसिस, एसबीआई और NTPC जैसे फ्रंटलाइन शेयरों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement