
कल रात अमेरिकी बाजार फ्लैट रहने के बाद आज जापान के शेयर मार्केट में हैवी गिरावट देखी जा रही है. जापान का Nikkei 225 इंडेक्स 2.09% या 900 अंक गिरा और दो हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया. Topix में भी -2.19% की गिरावट दर्ज की गई. वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पि 1.76 फीसदी और चीन का Hang Seng 0.41% टूटा, जबकि चीन का CSI 300 0.25% गिरा.
भारतीय बाजार में भी आज गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स में करीब 300 अंक से ज्यादा और निफ्टी में 100 अंकों की गिरावट देखी जा रही है. हालांकि कुछ देर बाद मार्केट फ्लैट रहा. बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 15 शेयर गिरावट पर रहे, जबकि 15 में तेजी देखने को मिली. भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड का ट्रंप टैरिफ का डर है. जिसे लेकर अभी स्थिति क्लियर नहीं दिखाई दे रही है. 2 अप्रैल को मामला स्पष्ट हो सकता है.
जापान के शेयर बाजारों की बात करें तो साल 2025 में अब तक (28 मार्च 2025 तक) -9 फीसदी टूटा है. वहीं, दक्षिण कोरिया के बाजारों में भी साल 2025 में -5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. अन्य बाजारों में रिटर्न निगेटिव है. लेकिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी दिखाई दे रही है.
25 फीसदी टैरिफ ऐलान से आज भी टूटे ये शेयर
अमेरिका की ओर से ऑटो सेक्टर पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी के बाद ऑटो शेयरों में तगड़ी गिरावट देखी गई थी. आज भी इन शेयरों में डर दिखाई दे रहा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर आज भी 2 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं. इसके अलावा, अशोक लिलेन और बजाज ऑटो के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली.
बीएसई के शेयर ने किया कमाल
जहां भारतीय बाजार में ज्यादातर शेयर दबाव में कारोबार कर रहे हैं. इसी बीच, BSE के शेयरों में तेजी देखी गई है. यह आज 17 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 5489 रुपये पर पहुंच गया है.
इन शेयरों में भी तगड़ी गिरावट
अगिस लॉजिस्टिक शेयर में आज 7 फीसदी से ज्यादा, अपर इंडस्ट्रीज के शेयर 4 प्रतिशत, अवांस फाइनेंस के शेयर 3 प्रतिशत, इंडियन ओवरसीज बैंक 7 फीसदी, Max Healthcare शेयर 6 फीसदी, टाटा एलेक्सी 3 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 2.58 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)