Advertisement

Stock Market Crash: सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स में भूकंप... RailTel, Rites, IRFC के शेयर 20% तक गिरे

कुछ सरकारी कंपनियों के शेयरों में 10-10 फीसदी की गिरावट आई. आज NHPC के शेयर 9.81 फीसदी गिरकर 78.15 रुपये पर पहुंच गया, तो वहीं IRFC का स्‍टॉक 9.14 फीसदी गिरकर 124 रुपये प्रति शेयर पर था.

शेयर बाजार में भारी गिरावट शेयर बाजार में भारी गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

बुधवार का दिन शेयर बाजार (Stock Market) के लिए अच्‍छा नहीं रहा. Sensex 900 अंक से ज्‍यादा टूटकर 72,761 पर बंद हुआ. वहीं Nifty 338 अंक गिरकर 21,997 स्‍तर पर आ गया. मिडकैप इंडेक्‍स और स्‍मॉल कैप इंडेक्‍स में भी बड़ी गिरावट आई. इसके अलावा, अडानी ग्रुप के शेयरों में 10 फीसदी तक की गिरावट देखी गई.

वहीं आज PSU स्‍टॉक्‍स भी तेजी से ढह गए. कुछ सरकारी कंपनियों के शेयरों में 10-10 फीसदी की गिरावट आई. आज NHPC के शेयर 9.81 फीसदी गिरकर 78.15 रुपये पर पहुंच गया, तो वहीं IRFC का स्‍टॉक 9.14 फीसदी गिरकर 124 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. इसके अलावा, LIC, पावरग्रिड, कोल इंडिया, HAL के शेयरों में 7 फीसदी से ज्‍यादा की कमी आई. 

Advertisement

20 फीसदी तक टूटे ये शेयर 
बुधवार को स्‍मालकैप और मिडकैप में बड़ी गिरावट के कारण कुछ स्‍टॉक 20 फीसदी तक टूट गए. CPSEs शेयरों में 13 मार्च को सेंट्रल पब्लिक सेक्‍टर एंटरप्राइजेज (CPSEs) के शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव रहा और 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. आज BSE CPSE इंडेक्स की सभी 30 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे. इंट्राडे के दौरान राइट्स और रेलटेल में 17-20 प्रतिशत के बीच गिरावट आई. 

इन स्‍टॉक्‍स में भी बड़ी गिरावट 
रेलटेल कॉपोरेशन के अलावा, रेल विकास निगम के शेयरों (RVNL Share) में 10 फीसदी तक की गिरावट आई. इसके अलावा IRFC के शेयर 9.14 प्रतिशत टूटकर 124 रुपये पर पहुंच गए. IRCTC के स्‍टॉक्‍स में करीब 5 फीसदी और टीटागढ़ रेलसिस्‍टम में 5 प्रतिशत की कमी आई. वहीं सरकारी कंपनियों में ONGC, गेल, आईओसीएल, केनरा बैंक, NTPC, भेल, ऑयल इंडिया, HPCL और SJVN में 12 फीसदी तक की गिरावट हुई है.  

Advertisement

निवेशकों का 13 लाख करोड़ का नुकसान 
बुधवार को सेंसेक्‍स के 1000 अंक से ज्‍यादा गिरने के बाद इसके मार्केट कैप में भी गिरावट आई. आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 13.47 लाख करोड़ रुपये घटकर 372 लाख करोड़ हो गया. 

इस कारण गिरे ये शेयर 
सेबी के मिडकैप और स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स के प्रति सतर्क रहने की सलाह देने के बाजार में भारी गिरावट आई. वहीं  सीएनबीसी टीवी-18 की एक रिपोर्ट में Nuvama Alternative & Quantitative Research के हवाले से कहा गया कि भारत के म्यूचुअल फंड हाउसेज ने 5 सरकारी कंपनियों SJVN Ltd. Bank of Baroda, SAIL, RITES और IRCON International में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर ​लिया है. इसके अलावा कुछ फंड्स ने NHPC, ऑयल इंडिया और नाल्को जैसी PSUs में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement