
जिस अनहोनी का अंदेशा था, ठीक वही हो रहा है. रूस ने यूक्रेन पर अटैक (Attack) कर दिया है. खुद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने हमले की पुष्टि की है, पुतिन के मुताबिक कहा कि क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइलों से यूक्रेन के शहरों को रूस निशाना बना रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच जंग पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं. इस युद्ध से आर्थिक तौर पर नुकसान पूरी दुनिया को होने वाली है. भारतीय शेयर बाजार में Russia-Ukraine War का तगड़ा असर पड़ रहा है.
गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2707 अंक गिरकर 54529 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 815 अंक गिरकर 16247 अंक पर बंद हुए. ऑटो, आईटी और बैंकिंग सेक्टर सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई. HERO Motocorp के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा गिरकर 2500 रुपये पर पहुंच गया. वहीं Tata Motors के शेयर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 426 रुपये पर पहुंच गया.
इससे पहले दोपहर 1 बजे Sensex करीब 1800 अंक गिरकर 55500 से नीचे, और निफ्टी 500 अंकों से ज्यादा गिरकर 16500 के आसपास कारोबार कर रहा था.
इन सेक्टर्स में ज्यादा गिरावट
वहीं इंडसइंड बैंक (INDUSINDBK) में 8 फीसदी की गिरावट और टेक महिंद्रा में 6 फीसदी की गिरावट आई. HCL टेक में 4.60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. Nifty50 के सभी 50 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. वहीं गुरुवार को रूस के शेयर मार्केट को शुरू में सस्पेंड (Russian Stock Market Suspended) कर दिया गया, लेकिन दोबारा खुलने के बाद करीब 28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
खुलते ही आई इतनी बड़ी गिरावट
बाजार प्री-ओपन सेशन में ही बता रहा था कि आज भारी बिकवाली होने वाली है. प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स 1,800 अंक यानी 3.15 फीसदी से भी ज्यादा गिरा हुआ था. एनएसई निफ्टी भी 500 अंक से ज्यादा के नुकसान में था. जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स 13 सौ अंक से ज्यादा की गिरावट में रहा. सुबह बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 55,750 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी 350 अंक से ज्यादा गिरकर 16,700 से भी नीचे आ चुका था.
लगातार गिर रहा है बाजार
इससे पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन शाम होते होते सारी तेजी हवा हो गई थी. दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नुकसान में रहे थे. जब कारोबार समाप्त हुआ तब सेंसेक्स 68.62 अंक (0.12 फीसदी) गिरकर 57,232.06 अंक पर रहा था. एनएसई निफ्टी भी 28.95 अंक (0.17 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,063.25 अंक पर रहा था. इस तरह लगातार छठे दिन बाजार गिरकर बंद हुआ था.
ग्लोबल मार्केट का बिगड़ा हाल
बुधवार को यूक्रेन ने इमरजेंसी का ऐलान किया था. इसके बाद अमेरिकी बाजार भारी नुकसान में रहे थे. बुधवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.38 फीसदी, एसएंडपी 500 1.84 फीसदी और Nasdaq Composite 2.57 फीसदी की गिरावट में रहा था. गुरुवार को लगभग सारे एशियाई बाजार नुकसान में हैं. चीन का शंघाई कंपोजिट लगभग स्थिर है, लेकिन जापान का निक्की हो या दक्षिण कोरिया का कोस्पी, सभी बड़ी गिरावट में हैं.