Advertisement

Stock Market Crash: ये 3 कारण... शेयर बाजार में अचानक आई बड़ी गिरावट, सेंसेक्‍स 700 अंक टूटा, 18% तक गिरे ये स्‍टॉक

NSE पर 2,659 शेयरों में से सिर्फ 246 शेयर उछाल पर थे, बाकी 2,343 शेयर तेज गिरावट पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं 70 स्‍टॉक अनचेंज रहे और 18 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे. 193 शेयरों में 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर को छुआ.

Stock Market Stock Market
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

कल के बंद के मुकाबले आ शेयर बाजार में सुस्‍त शुरुआत हुई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही निफ्टी बैंक (Nift Bank) में गिरावट तेज हो गई और देखते ही देखते निफ्टी बैंक 1100 अंक तक टूट गया था. वहीं सेंसेक्‍स करीब 700 अंक तक टूटकर 79,356.47 पर था, जबकि Nifty50 245 अंक गिरकर 24,154.40 पर कारोबार कर रहा था. 

NSE पर 2,659 शेयरों में से सिर्फ 246 शेयर उछाल पर थे, बाकी 2,343 शेयर तेज गिरावट पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं 70 स्‍टॉक अनचेंज रहे और 18 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे. 193 शेयरों में 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर को छूआ. 198 शेयरों में लोअर सर्किट लगा रहा और 33 शेयर अपर सर्किट पर कारोबार कर रहे थे. 

Advertisement

18 फीसदी टूटा ये शेयर 
BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 11 शेयरों में मामूली तेजी रही, जिसमें से सबसे ज्‍यादा ITC के शेयर 3.68 प्रतिशत चढ़े थे. बाकी सभी शेयरों में 1 फीसदी से कम की तेजी रही. वहीं 19 शेयर बड़ी गिरावट पर थे, जिसमें से सबसे ज्‍यादा गिरावट INDUSIND Bank के शेयरों में देखने को मिली. इंडसइंड बैंक के शेयर 18 फीसदी टूटकर 1048 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. 

इन 10 शेयरों में बड़ी गिरावट 

  • इंडसइंड बैंक के शेयर 18 फीसदी टूटकर 1048 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. 
  • हैवीवेट शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा करीब 5% गिरकर 2688 रुपये पर कारोबार कर रहा था. 
  • अडानी पोर्ट, एनटीपीसी, एलएंडटी जैसे शेयर 3 फीसदी से ज्‍यादा गिरे थे. 
  • डिक्‍सॉन टेक्‍नोलॉजी के शेयर 10 फीसदी टूटकर 13,600 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 
  • एयू स्‍मॉल फाइनेंस के शेयर 6 फीसदी गिरकर 610 रुपये पर था. 
  • मैंग्‍लोर रिफाइनरी के शेयर भी 6 फीसदी गिरकर 170.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 
  • BHEL के शेयर भी 6 फीसदी टूटकर 213 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 
  • टाटा ट्रेंट के शेयरों में 5.38 फीसदी की गिरावट हावी हुई और ये 7,087 रुपये पर था. 

क्‍यों गिरा आज शेयर बाजार? 
शेयर बाजार में आज गिरावट की बड़ी वजह कंपनियों के खराब तिमाही नतीजे रहे हैं. कल इंडसइंड बैंक का मुनाफा 40 फीसदी गिर गया था, जिस कारण आज इसके शेयर में भारी गिरावट आई है. दूसरा बड़ा कारण इस महीने के दौरान विदेशी निवेशकों ने अभी तक भारतीय मार्केट से 1 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है, जिस कारण बिकावली हावी हुई है. तीसरी वजह, शेयर बाजार को दबाव में देखते हुए रिटेल और बड़े निवेशकों ने शेयर बेचे हैं, जिस कारण हैवीवेट शेयर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एल एंड टी जैसे शेयर टूटे हैं. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement