Advertisement

Stock Market Crash: शेयर बाजार में भारी गिरावट... Sensex 300 अंक से ज्‍यादा फिसला, इन 10 शेयरों ने कराया नुकसान

NSE लिस्‍टेड 1,758 शेयरों में उछाल देखी जा रही है जबकि 620 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. 223 शेयर अपर सर्किट पर कारोबार कर रहे हैं और 20 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है.

शेयर बाजार में गिरावट शेयर बाजार में गिरावट
aajtak.in
  • नई द‍िल्‍ली ,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

शेयर बाजार की आज दूसरे दिन भारी गिरावट से शुरुआत हुई. सेंसेक्‍स 300 अंक से ज्‍यादा फिसलकर खुला तो वहीं Nifty में करीब 100 अंकों की गिरावट देखी गई. हालांकि कुछ देर के बाद शेयर बाजार (Stock Market) ग्रीन जोन पर कारोबार करते हुए नजर आया. हालांकि थोड़े समय बाद गिरावट फिर हावी हो गई. मिडकैप, स्‍मॉलकैप और अन्‍य इंडेक्‍स में गिरावट जारी है. सुबह 11 बजे सेंसेक्‍स 52 अंक गिरकर 73,851 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 24 पॉइंट गिरकर 22,428 पर पहुंच गया. 

Advertisement

BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से HCL, Tech Mahindra, TCS, बजाज फाइनेंस समेत 13 स्‍टॉक में हरियाली देखी जा रही है, बाकी 17 शेयर रेड जोन में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्‍यादा गिरावट नेस्‍ले इंडिया, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा के शेयरों में हुई है. वहीं NSE लिस्‍टेड 1,758 शेयरों में उछाल देखी जा रही है जबकि 620 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. 223 शेयर अपर सर्किट पर कारोबार कर रहे हैं और 20 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. 

आईटी सेक्‍टर में उछाल 
बुधवार को गिरावट पर खुले बाजार में आईटी सेक्‍टर में खूब खरीदारी हुई, जिस कारण शेयर बाजार थोड़े वक्‍त के लिए ग्रीन जोन में आ गया. आज आईटी सेक्‍टर 1 फीसदी से ज्‍यादा उछाल के बाद 35,148.75 स्‍तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं मीडिया, मेटल और फाइनेंस सेक्‍टर में भी उछाल दिखाई दे रहा है. पीएसयू बैंक, बैंक निफ्टी, हेल्‍थकेयर, एफएमसीजी और ऑटो सेक्‍टर में गिरावट हावी है. 

Advertisement

इन 10 शेयरों ने कराया सबसे ज्‍यादा नुकसान 
नेस्‍ले इंडिया में करीब 3 फीसदी, टोरेंट फॉर्मा में 1.60 फीसदी, माक्रोटेक डेवलेपर्स के शेयरों में 3.24 फीसदी, गोदरेज प्रॉपर्टीज में 3.11 प्रतिशत, एयू स्‍माल फाइनेंस में 2 फीसदी, ज्‍योति लैब में 1.21 प्रतिशत, उज्‍जीवन स्‍माल फाइनेंस में 1.18 प्रतिशत, कम्‍प्‍युटर एज में 1.57 प्रतिशत, एमसीएक्‍स के शेयरों में 1.6 प्रतिशत और बजाज ऑटो शेयर में 1.5 फीसदी की गिरावट आई है. 

क्‍यों आई शेयर बाजार में गिरावट? 
बुधवार को बाजार खुलने से पहले अमेरिका समेत एशिया के मार्केट में गिरावट हावी रही. फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती में देरी की चिंता बढ़ने के बाद ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट देखी गई, जिस कारण सभी प्रमुख सूचकांकों में बिकवाली रही. जिसका असर आज भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement