Advertisement

Stock Market Crash: अचानक ये क्या हुआ? दिनभर की तेजी फुस्स, आज फिर शेयर बाजार में बड़ी गिरावट!

Stock Market Crash: शेयर बाजार में चार दिनों बाद तेजी देखने को मिली थी, लेकिन अचानक ही ये गिरावट में तब्दील हो गई. दोपहर तीन बजे तक बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 478 अंक की तगड़ी गिरावट लेकर 72,465.26 के स्तर पर आ गया था.

सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान पर की थी कारोबार की शुरुआत सेंसेक्स और निफ्टी ने हरे निशान पर की थी कारोबार की शुरुआत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में बीते चार कारोबारी दिनों से लगातार बड़ी गिरावट का सिलसिला जारी थी, लेकिन गुरुवार को मार्केट जोरदार तेजी के साथ खुला और ऐसा लग रहा था कि कारोबार के अंत तक ये तेजी जारी रहेगी, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ा ये शुरुआती तेजी एक बार फिर से गिरावट में तब्दील हो गई और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 300 अंक तक फिसल गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (NSE Nifty) की बात करें तो इसमें भी 100 अंक की गिरावट आ गई. 

Advertisement

सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा फिसला

शेयर मार्केट (Share Market) में कारोबार की शुरुआत के साथ सुबह 9.15 बजे पर Sensex 200 अंकों से ज्यादा की तेजी लेते हुए 73,183.10 के स्तर पर खुला और शुरुआती कारोबार में ये 73,473 के लेवल तक पहुंच गया. लेकिन अचानक ही शेयर बाजार ने पलटी मार दी और शुरुआती तेजी गिरावट में तब्दील हो गई. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 478 अंक की तगड़ी गिरावट लेकर 72,465.26 के स्तर पर आ गया था. शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 454.69 अंक या 0.62 फीसदी गिरकर 72,488.99 के लेवल पर क्लोज हुआ.

सेंसेक्स के कदम से कदम मिला रहा निफ्टी

Sensex की तरह ही एनएसई का निफ्टी-50 की भी रफ्तार पर देखते ही देखते ब्रेक लग गया और ये भी भरभराकर गिर गया. NIFTY ने कारोबार की शुरुआत 22,212 के स्तर पर की थी और शुरुआती कारोबार में रफ्तार के साथ ये 22,326.50 के लेवल पर पहुंच गया था. फिर इसमें जो गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक निफ्टी 158 अंक की गिरावट के साथ 21,988 के स्तर पर पहुंच गया. अंत में निफ्टी 152.05 अंक या 0.69 फीसदी टूटकर 21,995.85 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement

Nestle इंडिया का शेयर धराशायी

Nifty Bank भी टूटा और 426 अंक फिसलकर 47,058 के स्तर पर आ गया. शेयर बाजार में गिरावट के बीच सबसे ज्यादा नेस्ले इंडिया का शेयर टूटा. Nestle India Share 3.66 फीसदी फिसलकर 2453 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं बाजार टूटने के बावजूद भारती एयरटेल का शेयर (Bharti Airtel Share) 5.07 फीसदी चढ़कर 1274 रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा था. 

नेस्ले इंडिया के शेयर में ये तगड़ी गिरावट उन खबरों के बाद अचानक आई है, जिनमें कहा गया है कि कंपनी बेबी फूड प्रोडक्ट्स में चीनी का इस्तेमाल कर रही है और इस संबंध में रिपोर्ट आने के बाद अब सरकार के जांच के घेरे में है. नेस्ले के साथ ही लार्ज कैप शेयरों में Axis Bank 3.12%, Titan 2.39%, ABB India 4.42%, Apollo Hospital 4% गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.

निवेशकों को घाटे पर घाटा, ये बड़े कारण

शेयर बाजार में जारी गिरावट के पीछे के कारणों की बात करें, तो वैश्विक स्तर पर जियोपॉलिटिकल तनाव और निवेशकों की मुनाफावसूली का असर गिरावट के रूप में नजर आ रहा है. ईरान और इजरायल के बीज संघर्ष (Iran-Israel War) जारी है और इसके बढ़ने की चिंता भी बढ़ती जा रही है. बीते तीन दिनों की गिरावट को देखें तो शेयर बाजार में मचे हाहाकार के बीच निवेशकों की करीब 8 लाख करोड़ रुपये की दौलत साफ हो गई है.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement