Advertisement

Share Market में अचानक भगदड़ से ये 5 शेयर सबसे ज्यादा गिरे, क्या आपके पास भी है?

Stock Market में बुधवार को आई बड़ी गिरावट के बीच सेंसेक्स 1628 अंक टूटकर, जबकि निफ्टी 460 अंक फिसलकर बंद हुआ. इस दौरान Bank Nifty 2000 अंक कर फिसल गया. HDFC Bank से लेकर Yes Bank तक बैंकिंग शेयरों में बड़ी गिरावट आई, तो अन्य सेक्टर्स की कंपनियों के शेयर भी टूटे.

शेयर बाजार में गिरावट के बीच टूटे बैंकिंग शेयर शेयर बाजार में गिरावट के बीच टूटे बैंकिंग शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को आए भूचाल ने निवेशकों का तगड़ा घाटा कराया है. सेंसेक्स 1628 अंक टूटकर, जबकि निफ्टी 460 अंक फिसलकर बंद हुआ. शेयर बाजार में आई ये गिरावट पिछले 18 महीने में सबसे बड़ी है. शेयर मार्केट क्रैश होने के साथ ही जहां बैंकिंग शेयर भी धराशायी नजर आए, तो दूसरी ओर स्टील से लेकर सीमेंट कंपनियों के शेयरों में भी जोरदार गिरावट देखने को मिली. आइए ऐसे ही पांच बड़ी कंपनियों के शेयरों पर नजर डालते हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है. 

Advertisement

HDFC Bank (8.44%)
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन Stock Market में भारी गिरावट के बीच सुबह ही देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. 1570 रुपये के लेवल पर ओपन होने के कुछ ही मिनट बाद इसमें 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई और जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा ये गिरावट और भी बढ़ती गई. HDFC Bank Share बुधवार को 1528 रुपये के दिन के लो-लेवल तक गिर गया था. मार्केट बंद होने पर भी ये बैंकिंग स्टॉक 8.46 फीसदी फिसलकर 1536.90 रुपये पर क्लोज हुआ. इस बीच बैंक का मार्केट कैप (HDFC Bank MCap) भी घटकर 11.68 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.  

Zomato (4.68%)
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के लिए भी बुधवार का दिन बड़ा नुकसान कराने वाला साबित हुआ. जोमैटो का शेयर (Zomato Share) मार्केट खुलने के साथ 132.20 रुपये पर ओपन हुआ था और कारोबार के अंत में 4.68 फीसदी की बड़ी गिरावट लेते हुए 127.30 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान ये 126.65 रुपये के निचले स्तर तक गया था. कंपनी के मार्केट कैप पर भी शेयर बाजार में आई गिरावट का बड़ा असर हुआ है और ये कम होकर 1.09 लाख करोड़ रुपये रह गया है. 

Advertisement

Tata Steel (4.08%)
बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट के बीच जिस तीसरी बड़ी कंपनी के शेयर भरभराकर गिरे, वो टाटा ग्रुप (Tata Group) की स्टील कंपनी टाटा स्टील रही. Tata Steel Share मार्केट में कारोबार बंद होने पर 4.08 फीसदी फिसलकर 131.65 रुपये पर क्लोज हुआ. टाटा स्टील का शेयर सुबह 9.15 बजे पर 135.55 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और 131.50 रुपये के लो-लेवल तक गया. कंपनी का मार्केट कैपिटल (Tata Steel MCap) भी कम होकर 1.62 लाख करोड़ रुपये रह गया. 

Shree Cement (3.45%)
बैंक, ऑनलाइन फूड डिलीवरी और स्टील कंपनी के बाद बड़ा घाटा झेलने वाली अगली कंपनी सीमेंट सेक्टर से जुड़ी श्री सीमेंट रही. Shree Cement Share 3.45 फीसदी या 932.65 रुपये की गिरावट के बाद 26,119.90 रुपये पर क्लोज हुआ. कंपनी के शेयर ने 27,096.35 रुपये के लेवल पर कारोबार शुरू किया था, लेकिन बाजार में गिरावट बढ़ने के साथ ही ये सीमेंट स्टॉक भी बिखरता चला गया. 94200 करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू वाली इस कंपनी के निवेशकों बड़ा झटका लगा. 

Kotak Bank (3.66%)
बात करें नुकसान में रही पांचवीं बड़ी कंपनी की, तो ये भी एक बैंकिंग स्टॉक है. जी हां कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर (Kotak Mahindra Bank Share) 3.66 फीसदी फिसलकर बंद हुआ. ये 1829.85 रुपये के लेवल पर खुला था और 1776.35 रुपये के लो-लेवल तक गया. कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 3.54 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. अन्य बैंकिंग शेयरों की बात करें तो Yes Bank Share 3.54 फीसदी की गिरावट लेते हुए 24.76 रुपये पर, जबकि RBL Bank Share 3.13 फीसदी फिसलकर 284.40 रुपये पर बंद हुआ. 

Advertisement

अडानी के सभी शेयर लाल निशान पर बंद
बुधवार का दिन ऊपर बताए गए बड़े शेयरों के लिए ही नहीं, बल्कि कई दूसरी कंपनियों के लिए भी खराब रहा है. देश के दूसरे और दुनिया के 13वें सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) की शेयर मार्केट में लिस्टेड सभी कंपनियों के स्टॉक्स लाल निशान पर बंद हुआ. सबसे ज्यादा गिरावट अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में आई.  

इतना टूटे अडानी के शेयर
Adani Energy Solutions        3.32%        1088 रुपये
Adani Green Energy             2.95%        1616.25 रुपये
NDTV                                    2.92%        266.40 रुपये
Adani Enterprises                 2.83%        2970.75 रुपये
Adani Power                         2.52%        520.45 रुपये
Adani Total Gas                    2.15%        1003.65 रुपये
Adani Ports                          2.11%        1168.10 रुपये
ACC Ltd                               1.62%        2252.90 रुपये
Ambuja Cements                 1.57%        520.50 रुपये
Adani Wilmar                       1.39%        355.75 रुपये

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement