Advertisement

Stock Market Fall: कब संभलेगा शेयर बाजार? Sensex खुलते ही 400 अंक फिसला, बिखर गए ये 10 स्टॉक

Stock Market Fall: शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन भी तेज गिरावट देखने को मिली. बीएसई का सेंसेक्स ओपन होने के कुछ ही मिनटों बाद करीब 400 अंकों का गोता लगा गया, तो एनएसई निफ्टी में भी शुरुआती कारोबार में ही 121 अंकों की गिरावट आई.

शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन तेज गिरावट शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन तेज गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

शेयर बाजार में गिरावट (Stock Market Fall) थमने का नाम नहीं ले रही है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत खराब रही. एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) खुलने के कुछ ही मिनटों में करीब 400 अंक फिसल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 121 अंक की गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया. इस बीच Tata Steel से लेकर Zomato तक के शेयर लाल निशान पर खुले. 

Advertisement

खुलते ही धड़ाम हुए सेंसेक्स-निफ्टी
बजट में बड़े ऐलान (Budget Announcement) हों या फिर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती (RBI Repo Rate Cut) का फैसला, भारतीय शेयर बाजार पर असर डालने में नाकामयाब रहा है और बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच सप्ताह के पहले दिन भी सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट लेकर ओपन हुए. BSE Sensex ओपन होने के कुछ ही मिनटों में करीब 400 अंकों से ज्यादा का गोता लगा गया और 77,425.36 पर कारोबार करता नजर आया. वहीं NSE Nifty खुलते ही 121 अंक टूटकर 23,419  पर आ गया.

शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में कटौती (Repo Rate Cut) के बावजूद शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिली थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स हरे निशान पर 78,119.60 के स्तर पर ओपन हुआ था, लेकिन मार्केट क्लोज होने पर ये 197.97 अंक फिसलकर 77,860.19 के लेवल पर क्लोज हुआ था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23,649.50 के लेवल पर खुलकर 23,559.95 पर बंद हुआ था. 

Advertisement

क्या ट्रंप के इस ऐलान का दिखा असर  
सोमवार को शेयर बाजार के लिए मिले जुले संकेत मिल रहे थे. एशियाई बाजारों में जापान, साउथ कोरिया और ताइवान का मार्केट रेज जोन में ट्रेड कर रहा था, तो हैंगसैंग और गिफ्ट निफ्टी ग्रीन जोन में थे. लेकिन दुनियाभर के शेयर बाजारों में Trump Tariff के ऐलान का असर साफ देखने को मिल रहा था. गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में सभी स्टील और एल्यूमिनियम आयातों पर 25% शुल्क लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने बीते सप्ताह कहा था कि यह उनकी ट्रेड पॉलिसी में एक और बड़ा कदम होगा. ट्रंप ने कहा कि वह मंगलवार या बुधवार को इस टैरिफ का ऐलान करेंगे, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएंगे.

ये 10 शेयर सबसे ज्यादा टूटे
हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में आई शुरुआती गिरावट के बीच सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें, तो लार्जकैप कंपनियों में Tata Steel Share (3%), PowerGrid Share (2.35%) गिरकर कारोबार कर रहा था. तो वहीं NTPC, Zomato, SunPharma और Tata Motors के शेयर में भी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा मिडकैप कंपनियों में Alkem Share (5.57%), Delhivery Share (4.77%), Sun TV (4.63%) और Oil India Share (4.06%) पर ट्रेड करता नजर आया. स्मॉलकैप कैटेगरी में NGL Fine Share सबसे ज्यादा 18.38 फीसदी फिसला. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement