Advertisement

शेयर बाजार में 3 दिन की तूफानी तेजी पर ब्रेक... सेंसेक्स 300 अंक फिसला, Paytm का बुरा हाल!

Stcok Market में जोरदार गिरावट के बीच सबसे ज्यादा घाटा ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम के शेयरों (Paytm Share) में दिखाई दी, बाजार खुलने के साथ ही इसमें 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया.

तीन दिन की तेजी के बाद बिखरा शेयर बाजार तीन दिन की तेजी के बाद बिखरा शेयर बाजार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद जारी किए गए नतीजों (Election Results 2023) के बाद से शेयर बाजार तेज रफ्तार से भाग रहा था. लेकिन बीते तीन दिनों से Stock Market में जारी तूफानी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 300 अंकों से ज्यादा टूट गया. इस बीच सबसे तगड़ा घाटा पेटीएम के शेयर (Paytm Share) में निवेश करने वालों को तगड़ा झटका लगा है. बाजार खुलने का साथ ही इस स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया.

Advertisement

300 अंक से ज्यादा फिसला सेंसेक्स 

बीते तीन दिनों से Share Market में लगातार जोरदार तेजी देखने को मिल रही थी और सेंसेक्स व निफ्टी हर रोज नए मुकाम पर पहुंच रहे थे. चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद सप्ताह के पहले बीते सोमवार को तो सेंसेक्स 1300 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था, वहीं निफ्टी भी रॉकेट सी तेजी के साथ 21,000 के स्तर के करीब पहुंच गया था. लेकिन गुरुवार को बाजार की तेजी गिरावट में तब्दील हो गई. खबर लिखे जाने तक BSE Sensex 318 अंक फिसलकर 69,337.67 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. Sensex के साथ ही निफ्टी-50 में भी गिरावट देखने को मिली है और ये इंडेक्स भी करीब 70 अंक टूटकर 20,872 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

Paytm के शेयर में लगा लोअर सर्किट

Advertisement

मार्केट में गिरावट के बीच सबसे ज्यादा गिरावट ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम के शेयरों (Paytm Share) में दिखाई दी, बाजार खुलने के साथ ही इसमें 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया और ये 645.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. इस स्टॉक में गिरावट के पीछे प्रमुख दो कारणों की बात करें तो दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे का बाहर होना पहली बड़ी वजह है, जिससे निवेशकों के सेंटिमेंट पर असर पड़ा, जबकि दूसरी वजह कंपनी की स्माल लोन को लेकर बनाई जा रही योजना शामिला है. 

ऐसे हुई थी शेयर बाजार की शुरुआत

बात करें शेयर बाजार की तो गुरुवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच Sensex-Nifty दोनों इंडेक्स ने लाल निशान पर शुरुआत की. सेंसेक्स 195.75 अंक या 0.28 फीसदी नीचे 69,457.98 पर और निफ्टी 57.90 अंक या 0.28 पीसदी की गिरावट के साथ 20,879.80 पर ओपन हुआ. बाजार खुलने के साथ ही लगभग 1401 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो वहीं 764 शेयर गिरावट के साथ ओपन हुए. इस बीच 131 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 

Nifty-50 पर BPCL, Adani Port, Maruti Suzuki, Dr Reddy's Labs और Asian Paints में तेज बढ़त देखने को मिली, तो वहीं भारती एयरटेल (Bharti Airtel), पेटीएम (Paytm), एचयूएल (HUL), ओएनजीसी (ONGC), अपोलो हॉस्पिटल्स (Apolo Hospitals) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) घाटे में कारोबार करते दिखे. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement