Advertisement

Stock Market: कल भारी नुकसान... आज रिकवरी के मूड में बाजार! Sensex-Nifty में शानदार तेजी, ये 10 शेयर बने रॉकेट

शेयर बाजार में शानदार तेजी के कारण अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Stocks) में तूफानी तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा, स्‍मॉलकैप और मिडकैप से जुड़े शेयरों ने भी शानदार रिकवरी की है.

शेयर बाजार में शानदार तेजी शेयर बाजार में शानदार तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

कल भारी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार (Stock Market) में शानदार तेजी देखी जा रही है. बीएसई सेंसेक्‍स (BSE Sensex) में गुरुवार को 500 अंकों की उछाल आई है और यह 73,225 लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं Nifty 165 अंक चढ़कर 22,162 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा, मिडकैप निफ्टी (Midcap Nifty) 135 अंक या 1.30 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा था. S&P BSE SmallCap 1,144.76 अंक या 2.82 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

शेयर बाजार में शानदार तेजी के कारण अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Stocks) में तूफानी तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा, स्‍मॉलकैप और मिडकैप से जुड़े शेयरों ने भी शानदार रिकवरी की है. गौरतलब है कि बुधवार को सेंसेक्‍स, निफ्टी, स्‍मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्‍स में बड़ी गिरावट आई थी, जिस कारण निवेशकों के 13.47 लाख करोड़ रुपये स्‍वाहा हो गए थे. हालांकि आज मार्केट रिकवरी पर दिख रहा है. 

अडानी स्‍टॉक्‍स में शानदार तेजी 
बुधवार को अडानी ग्रुप (Adani Group) के 10 शेयरों में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई थी, लेकिन आज अडानी ग्रुप के शेयरों में 9 फीसदी से ज्‍यादा की उछाल आई है. अडानी टोटल गैस के शेयर 9.37 फीसदी की तेजी के साथ 955 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. Adani port के शेयरों में 5 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी सॉल्‍यूशन 8%, Adani Wilmar 4%, Adani Enterprises 7% और अडानी पावर में 1.23 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे थे. 

Advertisement

7 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा 
शेयर बाजार में शानदार तेजी के कारण BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6.8 लाख रुपये बढ़कर 379 लाख करोड़ रुपये हो गया. हालांकि एक दिन बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 13.47 लाख करोड़ रुपये की कमी आई थी. 

रॉकेट बने ये शेयर 
अडानी स्‍टॉक्‍स को छोड़कर IRFC के शेयर 11 फीसदी के तेजी के साथ 137 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. रेल विकास निगम के शेयरों में 8 फीसदी की तेजी, जबकि यस बैंक में 7 फीसदी, एनएचपीसी में 6 फीसदी, वोडाफोन इंडिया 6 फीसदी, टाटा केमिकल्‍स 4 फीसदी, SJVN 12%, BLS इंटरनेशनल 19 फीसदी, यूको बैंक 10 फीसदी और राइट्स के शेयरों में 8 फीसदी की तेजी देखी गई. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement