Advertisement

शेयर बाजार ने फिर रचा इतिहास... Sensex हुआ 76000 के पार, ये 10 शेयर बने हीरो

Stock Market में कारोबार की शुरू होने पर Sensex 200 अंक से ज्यादा उछलकर 75,655.46 के स्तर पर ओपन हुआ और मार्केट बंद होते-होते इसने 76,000 का स्तर पार कर लिया. निफ्टी ने भी नए ऑल टाइम हाई को छू लिया.

सेंसेक्स पहली बार 76000 के पार निकला सेंसेक्स पहली बार 76000 के पार निकला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

शेयर बाजार (Share Market) ने सोमवार को जोरदार शुरुआत की, लेकिन अंत में मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. भले ही बाजार लाल निशान पर बंद हुआ हो, लेकिन BSE का Sensex कारोबार के दौरान खूब उछला और 76 हजारी बन गया. सेंसेक्स ने पहली बार इस आंकड़े को छुआ है और दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 76,009.68 के नए ऑल टाइम हाई स्तर तक पहुंचा था.

Advertisement

उतार-चढ़ाव के बीच पाया नया मुकाम
सोमवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स औऱ निफ्टी जोरदार बढ़त के साथ ओपन हुआ थे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 75,655.46 के स्तर पर ओपन हुआ था और इसके बाद इसकी रफ्तार में तेजी आती गई और इसने 76,009.68 का नया शिखर छू लिया. 

वहीं दूसरी ओर निफ्टी अपने पिछले बंद 22,957.10 की तुलना में जबरदस्त उछाल के साथ 23,038.95 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और मार्केट क्लोज होते-होते 23,110.80 का नया हाई लेवल छू लिया. हालांकि, कारोबार खत्म होने पर दोनों इंडेक्स की रफ्तार धीमी हुई और सेंसेक्स 19.89 अंक गिरकर 75,390.50 के लेवल पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 24.65 अंक फिसलकर 22,932.45 के स्तर पर बंद हुआ. 

बाजार के हीरो बने ये 10 स्टॉक
शेयर बाजार (Stock Market) गिरावट के साथ बंद हुआ और कारोबार के दौरान इसमें अच्छा-खासा उतार चढ़ाव देखने को मिला. इस दौरान 10 शेयर ऐसे रहे, जिनमें ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली. इनमें शामिल इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर (IOB Share) 10.69 फीसदी चढ़कर 74.42 रुपये पर पहुंचकर बंद हुआ. इसके अलावा Glemark Share 8.20 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ. Ashok Leyland Share 7.69 फीसदी की तेजी और UCO Bank Share 7.13 फीसदी उछलकर बंद हुआ. 

Advertisement

इनके अलावा बीएसई की स्मॉलकैप कंपनियों में शामिल ZFCVIndia का शेयर 20 फीसदी, FinCabels Share 13.60 फीसदी, Nazara Tech Share 9.53 फीसदी की बढ़त लेते हुए क्लोज हुआ. वहीं MMFL Share 12.74 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ. Torent Pharma Share भी सोमवार को 9 फीसदी तक उछल गया था, इसके अलावा रेल विकास निगम लिमिटेड RVNL Share ने 8 फीसदी तक की छलांग लगाई. 

एक झटके में इतनी बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
Share Market में आई शुरुआती तेजी के दौरान शेयरों में आए उछाल के चलते बीएसई एम-कैप (BSE Market Cap) में भी तगड़ा उछाल आया और आंकड़े को देखें तो इस दौरान ये 421.50 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 419.99 लाख करोड़ रुपये था. इस हिसाब से शेयर बाजार निवेशकों ने 1.51 लाख करोड़ रुपये की कमाई की. सोमवार को तूफानी तेजी के साथ करीब 215 स्टॉक वे अपने 52-वीक के हाई लेवल को छुआ. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement