Advertisement

अचानक शेयर बाजार में तूफानी तेजी... सेंसेक्स 1300 अंक उछला, ये 10 स्टॉक्स सरपट भागे

सेंसेक्स में आज 1300 से ज्यादा अंकों की तेजी दर्ज की गई. जबकि निफ्टी में दमदार करीब 440 अंकों का उछाल आया. शुक्रवार को सेंसेक्स 80,158.50 अंक पर खुला था.

Stock Market Update Stock Market Update
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. ग्लोबल संकेत मिले-जुले होने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार का तेज ओपनिंग के बाद शानदार क्लोजिंग रहा.

सेंसेक्स में 1300 से ज्यादा अंकों की तेजी दर्ज की गई. जबकि निफ्टी में दमदार 440 अंकों का उछाल आया. शुक्रवार को सेंसेक्स 80,158.50 अंक पर खुला था, और कारोबार के अंत में 1,347.36 अंक चढ़कर 81,387.16 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 24,423.35 अंक पर खुला और आखिर में 443 अंक चढ़कर 24,849.60 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

इन 10 शेयरों में शानदार तेजी

अगर तेजी की बात करें तो टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों में अच्छी खासी-तेजी देखी गई. सेंसेक्स की टॉप-30 कंपनियों में सबसे ज्यादा एयरटेल के शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी देखी गई. वोडा आइडिया के शेयर भी 5 फीसदी भागे.  

इसके अलावा लॉर्जकैप में अपोलो हॉस्पिटल में 4 फीसदी से ज्यादा, अडानी पोर्ट्स में 4 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. विप्रो के शेयर में शानदार 3.64 फीसदी तेजी दर्ज की गई. 

वहीं Paytm के शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है, जबकि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस के शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. बस बनाने वाली कंपनी अशोका लेलैंड के शेयर में भी 6 फीसदी तेजी देखी गई. MGL के शेयर शेयर में 5.31 फीसदी की तेजी आई. 

Advertisement

ये शेयर भी तेजी से चढ़े 

Shriram Finance के शेयर 9.18 प्रतिशत चढ़कर 2,925 रुपये पर बंद हुए. डिवि लैब के शेयर 5.36 फीसदी चढ़कर 4790 रुपये पर क्‍लोज हुआ. टाटा पावर के शेयर 5 प्रतिशत चढ़े. Ashok Leyland के शेयर 6 प्रतिशत चढ़कर 246 रुपये पर बंद हुए. अमारा राजा एनर्जी के शेयर 7 प्रतिशत चढ़कर 1680 रुपये पर बंद हुए. फाइव स्‍टार बिजनेस भी करीब 5 प्रतिशत चढ़ा 

बता दें, बजट के दिन कैपिटल गेन टैक्स बढ़ाए जाने के बाद तेज गिरावट आई थी. उसके बाद बुधवार और गुरुवार को बाजार एक दायरे में कारोबार कर रहा था. लेकिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी आई, और निवेशक मालामाल हो गए.

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement