Advertisement

Maruti Suzuki Stock: निवेशक हुए गदगद... ₹12,724 पर पहुंचा ये स्‍टॉक, रच दिया कीर्तिमान!

मार्च महीने के दौरान अब तक इस स्‍टॉक में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं जनवरी से मार्च तक मारुति सुजुकी के शेयर में 23 प्रतिशत की तेजी आई है.

मारुति सुजुकी के शेयर में तेजी मारुति सुजुकी के शेयर में तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में कार बनाने वाली कंपनी ने बुधवार नया कीर्तिमान रच दिया. कार बाजार में सबसे ज्‍यादा हिस्‍सेदारी रखने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर 27 मार्च यानी बुधवार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गए. बुधवार को यह स्‍टॉक तेजी से उछलकर ₹12,724 प्रति शेयर पर आ गया, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल है. 

Maruti Suzuki का मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी ग्रोथ हुई और यह 4 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. मार्च महीने के दौरान अब तक इस स्‍टॉक में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं जनवरी से मार्च तक मारुति सुजुकी के शेयर में 23 प्रतिशत की तेजी आई है. अप्रैल से जून 2020 तिमाही के बाद कंपनी के लिए यह सबसे अच्‍छी तिमाही है. 

Advertisement

क्‍या है स्‍टॉक का टेक्निकल एनालिसिस 
बुधवार को मारुति सुजुकी के शेयर 2.53% चढ़कर 12,560 रुपये पर बंद हुए. एक महीने में इस स्‍टॉक ने 12.62% रिटर्न दिया है. एक साल में 53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. स्‍टॉक के टेक्निकल स्‍तर को देखें तो अभी ये मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है. Maruti Suzuki का RSI 76 पर है. 70 से ज्‍यादा आरएसआई होने पर स्‍टॉक ओवरबॉट माना जाता है. 

कभी 173 रुपये पर थे मारुति सुजुकी के शेयर 
कार बनाने वाली कंपनी के शेयर 11 जुलाई साल 2003 में 173 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो अब 12,560 रुपये पर पहुंच गए हैं. 20 साल से ज्‍यादा वक्‍त में इस स्‍टॉक ने निवेशकों को 7,145 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. अभी ये स्‍टॉक अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है. 

Advertisement

दिसंबर तिमाही में 33 प्रतिशत का मुनाफा 
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023-24 की दिसंबर तिमाही में 33.27 प्रतिशत बढ़कर 3,206.8 करोड़ रुपये हो गया था. वहीं पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में मुनाफा 2,406.1 करोड़ रुपये था. वहीं इस तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 14.56 प्रतिशत बढ़कर 33,512.8 करोड़ रुपये था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement