Advertisement

IREDA में 5वें दिन भी लोअर सर्किट, Paytm भी पस्त... आज सबसे ज्यादा गिरे ये 5 शेयर

शेयर बाजार में शानदार तेजी के बीच आज पांच शेयरों में भारी गिरावट हुई है. एनबीसीसी, IREDA, हिंडाल्को और पेटीएम कंपनियों के शेयर 14 फीसदी तक गिरे हैं.

इन शेयरों में भारी गिरावट इन शेयरों में भारी गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

शेयर बाजार में आज तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्‍स (Sensex)  242 अंक चढ़कर 71,314 स्‍तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्‍स (Nifty) 81 अंक चढ़कर 21,697 लेवल पर था. रेलवे के कुछ शेयरों ने आज तूफानी तेजी दिखाई है, लेकिन आज भी कुछ सरकार कंपनियों के शेयर गिरावट में हैं. इन स्‍टॉक्‍स में निवेशकों को तगड़ा नुकसान हुआ है. 

Advertisement

IREDA के शेयरों में भारी गिरावट 
पिछले कुछ दिन से इरेडा के स्‍टॉक (IREDA Share Price) में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है. हर दिन इसके शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. पिछले पांच दिन में इसके शेयर 22.29% गिरकर 162 रुपये तक पहुंच चुके हैं. यह स्‍टॉक 214 रुपये के ऑल टाइम हाई प्राइस से करीब 50 फीसदी गिरा है. मंगलवार को भी इस स्‍टॉक में लोअर सर्किट रहा. 

400 के नीचे आए पेटीएम के शेयर 
पेटीएम के शेयरों में आज 9 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में इसके शेयरों की कीमत 400 रुपये के नीचे आ चुकी है और यह ऑल टाइम लो लेवल पर कारोबार कर रहा है. पेटीएम के शेयर एक महीने में 45 फीसदी से ज्‍यादा गिरे हैं. मंगलवार को इसके स्‍टॉक 9.60 फीसदी गिरकर 381.50 पर कारोबार कर रहे थे. 

Advertisement

14 फीसदी तक गिरे हिंडाल्को इंडस्‍ट्रीज के शेयर
आज हिंडाल्को इंडस्‍ट्रीज के शेयर (Hindalco Industries Share) 14 फीसदी से ज्‍यादा गिरकर 500 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. हालांकि एक सप्‍ताह में इसके स्‍टॉक 13.57 फीसदी तक गिरे हैं. 

NBCC ने भी कराया नुकसान 
पिछले कुछ दिनों से पीएसयू सेक्‍टर की कंपनी एनबीसीसी इंडिया के शेयरों (NBCC Share) ने नुकसान कराया है. आज भी इसके शेयर 7.81% टूटकर 122.75 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. यह अपने 52वीक के हाई लेवल 176.85 रुपये प्रति शेयर से करीब 70 फीसदी गिरा है. पांच दिन में इसके शेयर 24 फीसदी टूट चुके हैं. 

भारत हैवी इलेक्ट्रिक स्‍टॉक्‍स 
यह शेयर पिछले एक सप्‍ताह में 10 फीसदी से ज्‍यादा गिर चुका है. आज इसके स्‍टॉक्‍स एनएसई पर 2.24 फीसदी गिरकर 211 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement