Advertisement

शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex ने लगाई छलांग... IRFC, RVNL और IRCTC के शेयरों में तूफानी तेजी

बुधवार को शेयर बाजार (Stock Market) में एक बार फिर रौनक लौट आई है. रेलवे और बैंक के शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. इस बीच रेलवे, आईटी और बैंक के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी गई है.

शेयर बाजार में उछाल शेयर बाजार में उछाल
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

कल की भारी गिरावट के बाद आज जोरदार खरीदारी के कारण शेयर बाजार (Stock Market) में एक बार फिर रौनक लौट आई है. रेलवे और बैंक के शेयरों (Railway-Bank Stocks) में अच्‍छी तेजी भी देखी जा रही है. वहीं Sensex 446.95 अंक उछलकर 70,817.50 पर कारोबार कर रहा है, जबकि Nifty 69 अंक चढ़कर 21,307.80 पर कारोबार कर रहा था. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) भी 239 अंक चढ़कर 45,255 लेवल पर पहुंच गया था. 

Advertisement

बुधवार को सेंसेक्‍स (Sensex) कल की 70,370.55 स्‍तर की तुलना में 200 अंक से ज्‍यादा गिरकर 70,165.49 पर खुला. हालांकि कुछ देर बाद स्‍टॉक मार्केट में तेजी आई और यह 400 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 70,875.72 पर पहुंच गया. सेंसेक्‍स का आज लो लेवल 70,001.60 है. निफ्टी की बात करें तो यह आज 21,185.25 पर खुला और खबर लिखे जाने तक का हाई लेवल 21,316.60 था. 

1,631 शेयरों में जारी रही तेजी 
निफ्टी के 43 शेयरों में अपर सर्किट और 53 शेयरों ने लोवर सर्किट लगाया. एनएसई के 1,631 शेयरों में तेजी रही, जबकि 530 गिरावट पर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा 71 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. वहीं 53 शेयरों ने 52 वीक का हाई स्‍तर को भी छूआ. 

बीएसई के टॉप 24 शेयरों में उछाल 
BSE SENSEX के मुताबिक, टॉप 30 शेयरों में से 24 शेयरों में उछाल देखा गया, जबकि 6 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स में करीब 3 फीसदी की गिरावट हुई. इसके अलावा, SBI, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक और IT शेयरों में जोरदार तेजी रही. 

Advertisement

रेलवे के स्‍टॉक ने फिर भरी उड़ान 
मंगलवार को भारी गिरावट के बाद रेलवे सेक्‍टर के स्‍टॉक में आज जोरदार तेजी देखने को मिली. NSE लिस्‍टेड IRFC के शेयर 4.53 फीसदी चढ़कर 168 रुपये प्रति शेयर पर कारोबर कर रहे थे. रेल विकास निगम के शेयर 3 फीसदी चढ़कर 297 रुपये पर थे. IRCTC के शेयर 2 फीसदी की उछाल के साथ 953 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. इरकॉन के स्‍टॉक्‍स 2.30 फीसदी चढ़कर 253 रुपये पर थे. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement