Advertisement

Stock Market: कभी ग्रीन... तो कभी रेड, खुलते ही शेयर बाजार ने आज फिर किया हैरान

Stock Market Fall: शेयर बाजार में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन ग्रीन जोन में कारोबार शुरू हुआ, लेकिन इसकी चाल आज भी हैरान करने वाली रही और कुछ ही मिनटों के कारोबार में ये कभी तेजी, तो कभी गिरावट के साथ लाल निशान पर नजर आया.

तेज शुरुआत के बाद अचानक फिसल गया शेयर बाजार तेज शुरुआत के बाद अचानक फिसल गया शेयर बाजार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत हुई. लेकिन दोनों इंडेक्स की चाल आज भी निवेशकों को हैरान करती नजर आई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 242 अंक से ज्यादा चढ़कर ओपन हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी बढ़त के साथ खुला. फिर कुछ ही मिनटों के कारोबार में ये रेड जोन में ट्रेड करते नजर आने लगे. बीते कारोबारी दिन बुधवार को भी पूरे दिन शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला था और अंत में दोनों इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए थे. 
 
तेज शुरुआत के बाद फिर आने लगी सुस्ती
गुरुवार को BSE Sensex अपने पिछले बंद 78,271.28 के लेवल से उछलकर 78,513.376 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में ये 78,551.66 पर कारोबार करता नजर आया. वहीं दूसरी ओर NSE Nifty भी बुधवार के अपने बंद 23,696.30 के लेवल से तेजी लेकर 23,761.95 पर ओपन हुआ. दोनों इंडेक्स की चाल कुछ ही मिनटों में बदली-बदली नजर आने लगी और ये कभी रेड जोन में कारोबार करते दिखे, तो अचानक तेजी में ट्रेड करते नजर आए. सुबह 9.25 मिनट पर सेंसेक्स 98 अंक टूटकर कारोबार करता दिखा. 

Advertisement

बुधवार को बदली-बदली थी बाजार की चाल
वहीं बीते कारोबारी दिन बुधवार की बात करें, तो दिनभर शेयर बाजार (Stock Market) की चाल बदली-बदली नजर आई. मार्केट ओपन होने पर बीएसई का सेंसेक्स जहां 200 अंक चढ़कर खुला था और फिर अचानक मिनटों में ये लाल निशान पर आ गया था और फिर ये कभी ग्रीन और कभी रेड जोन में कारोबार करता दिखा, लेकिन अंत में 312.53 अंक टूटकर 78,271.28 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty भी अपने पिछले बंद 23,739 की तुलना में चढ़कर 23801 पर खुला और अंत में 42 अंक टूटकर क्लोज हुआ था. 

1494 शेयर बढ़त के साथ ओपन
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच गुरुवार को करीब 1494 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की, तो वहीं 758 कंपनियों के शेयर खुलने के साथ ही धड़ाम हो गए. इसके अलावा 120 शेयर ऐसे थे, जिनकी स्थिति में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. शुरुआती कारोबार में Bajaj Finance, Infosys, Tech Mahindra, TCS और BPCL के शेयर तेजी के साथ ओपन हुए. तो वहीं Shriram Finance, Apollo Hospitals, ITC, M&M और HDFC Life ने गिरावट के साथ शुरुआत की. 

Advertisement

इन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
बात करें, उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों के बारे में, तो Abbot India Share (5.27%), Castrol India Share (3.60%), GIRCE Share (2.60%), Torant Pharma Share (2.37%) और Alkem Share (2.20%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे. वहीं खबर लिखे जाने तक Aarti Pharma Share (13.23%), Vimtalabs Share (9.58%), Kirlosker India (5.60%), NetWeb Share (5.52%) और Justdial Share (4.31%) की उछाल लेकर ट्रेड कर रहा था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement