Advertisement

Stock Market: सेंसेक्स हुआ 60 हजारी, Hero और Reliance के शेयरों में जोरदार उछाल

बीते कारोबारी दिन गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) बढ़त के साथ बंद हुआ था. शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ ही लगभग 1,201 शेयरों में तेजी देखने को मिली, 656 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 96 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

शेयर बाजर ने हरे निशान पर कारोबार शुरू किया शेयर बाजर ने हरे निशान पर कारोबार शुरू किया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच हरे निशान पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स इंडेक्स (BSE Sensex) ने 186.83 अंक या 0.31% बढ़कर 59,943.67 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 55.80 अंक या 0.31% की बढ़त के साथ 17,792.80 पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान Hero Motocorp और Reliance के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. 

Advertisement

आधे घंटे के कारोबार में 60 हजार के पार

आधे घंटे के कारोबार के दौरान ही बाजार में तेजी और बढ़ गई. इस बीच Sensex 256.12 अंक या 0.43% उछाल के साथ 60 हजार के पार पहुंच गया. फिलहाल सेंसेक्स 60,012.96 के पार कारोबार कर रहा है. वहीं Nifty 72.55 अंक या 0.41% फीसदी की तेजी के साथ 17,809.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 

गुरुवार को बढ़त के साथ हुआ था बंद

इससे पहले प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे. सुबह 09:02 बजे सेंसेक्स 449.91 अंक या 0.75% नीचे 59306.93 पर और निफ्टी 55 अंक या 0.31% नीचे 17682 पर था. बीते कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 212.88 अंकों की बढ़त के साथ 59,756.84 अंकों के लेवल पर बंद हुआ थी. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 80.60 अंकों की बढ़त के साथ 17,736.95 अंकों पर बंद हुआ था. 

Advertisement

हीरो मोटोकॉर्प में सबसे ज्यादा तेजी

शेयर बाजार की शुरुआत में सबसे ज्यादा तेजी Hero Motocorp के शेयरों में देखने को मिली. कंपनी के शेयर 2.28 फीसदी की तेजी के साथ 2,670.30 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे. इसके साथ ही मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 1.10 फीसदी की तेजी आई और ये 2,477.15 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. मारुति के शेयर भी 1.23 फीसदी की तेजी लेते हुए 9,153.45 रुपये पर पहुंच गए.

इन शेयरों में आई गिरावट

इसके विपरीत टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में 1.73 फीसदी की गिरावट आई और ये 102.40 रुपये पर आ गए. इसके अलावा JSW Steel के शेयर 1.85 फीसदी टूटकर 667.00 रुपये पर आ गिरे. गिरावट वाले अन्य शेयरों में सनफार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर भी 1.99 फीसदी फिसलकर 991.50 रुपये पर आ गए. वहीं Axis Bank के शेयरों में 0.29 फीसदी की गिरावट आई और ये 912.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे. 

शुक्रवार को मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी रुपया बढ़त के साथ खुला. भारतीय रुपया ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की तेजी के साथ 82.38 प्रति डॉलर पर शुरुआत की. गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन गुरुवार को रुपया 82.49 के स्तर पर बंद हुआ था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement