Advertisement

बजट से पहले शेयर बाजार में बहार... PSU स्टॉक्स में जबर्दस्त तेजी, जानिए कल क्या होगा?

BSE के टॉप 30 शेयरों की बात करें तो सिर्फ 6 शेयर- कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और आईटीसी होटल में गिरावट आई, जो करीब 3 फीसदी तक था. वहीं बाकी के 24 शेयर उछाल पर थे, जिसमें सबसे ज्‍यादा तेजी एल एंड टी के शेयर 4.37 फीसदी की उछाल आई.

Stock Market Stock Market
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

बजट से ठीक एक दिन पहले शेयर बाजार में शानदार तेजी आई है. सेंसेक्‍स 740 अंक चढ़कर 77,500 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 258 अंक चढ़कर 23,508 लेवल पर था. इसके अलावा बैंक निफ्टी 275 अंक उछला और 49587 पर क्‍लोज हुआ. बजट से पहले सरकारी शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. खासकर रेलवे और डिफेंस के शेयरों में 10 फीसदी या उससे ज्‍यादा तक की तेजी आई. 

Advertisement

BSE के टॉप 30 शेयरों की बात करें तो सिर्फ 6 शेयर- कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और आईटीसी होटल में गिरावट आई, जो करीब 3 फीसदी तक था. वहीं बाकी के 24 शेयर उछाल पर थे, जिसमें सबसे ज्‍यादा तेजी एल एंड टी के शेयर 4.37 फीसदी की उछाल आई. NSE पर टाटा कंज्‍यूमर, बेल ट्रेंट और कोल इंडिया के शेयर भी अच्‍छे तेजी पर रहे. 

सरकारी शेयरों में अच्‍छी तेजी
रेलवे स्‍टॉक की बात करें तो Jupitor Wagons के शेयर 12 फीसदी, RVNL 9 फीसदी और इरकॉन इंटरनेशनल 9 फीसदी की तेजी आई. इसके अलावा डिफेंस शेयर में बीईएमएल के शेयर 9 फीसदी, मझगांव डॉक करीब 6 फीसदी और अन्‍य तेजी पर रहे. इसके अलावा, अन्‍य पीएसयू शेयरों में NHPC, टाटा कंज्‍यूमर्स, गेल, भेल और यूपीएल जैसे शेयर भी 6 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ गए.

Advertisement

171 शेयरों ने लगाया अपर सर्किट
एनएसई पर कुल आज 2,919 शेयर ट्रेड हुए, जिसमें 2,130 शेयर तेजी पर रहे और 711 शेयर गिरावट पर करोबार कर रहे थे. 21 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई पर थे, जबकि 58 शेयर गिरावट पर रहे. इसके अलावा, 171 शेयरों ने अपर सर्किट लगाया है. 

निवेशकों की कितनी हुई कमाई?
एक दिन पहले बीएसई मार्केट कैप 417 लाख करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 424 लाख करोड़ रुपये हो गया. यानी कि बीएसई का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है. 

क्यों आई तेजी? 
शेयर बाजार में आज तेजी की खास बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे रहा, जिसमें जीडीपी ग्रोथ से लेकर टैक्‍स कलेक्‍शन के आंकड़े जारी किए गए थे. इसके अलावा, महंगाई को कम करने और उद्योगिक सेक्‍टर के आंकड़े जारी किए गए थे. वहीं बजट से पहले निवेशकों ने पीएसयू शेयरों में खूब खरीदारी की. साथ ही विदेशी निवेशक और घरेलू निवेशकों ने खरीदारी की है. 

कल क्‍या होगा? 
निवेशक उम्‍मीद जता रहे हैं कि टैक्‍स में लोगों को राहत मिल सकती है. ऐसे में शेयर बाजार में तेजी आ सकती है. इसके अलावा, एसटीटी, एलटीसीजी और अन्‍य शेयर बाजार टैक्‍स को कम करने का ऐलान होता है तो भी तेजी आ सकती है. साथ ही पीएसयू से जुड़े कुछ ऐलान हुए तो भी बाजार में तेजी आ सकती है. 

Advertisement

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement