Advertisement

Top Stocks: कल तक पानी मांग रहे थे ये 5 शेयर, आज ताबड़तोड़ तेजी... 20% तक भागे

Nifty Bank आज 960 अंक तक उछल गया. शेयर बाजार में शानदार तेजी के कारण कुछ शेयरों ने भी धुंआधार तेजी दिखाई है. कुछ मोस्‍ट ट्रेडेड शेयर आज 15 फीसदी से 20 फीसदी तक चढ़ गए. 

आज 20 फीसदी तक चढ़े ये शेयर आज 20 फीसदी तक चढ़े ये शेयर
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

पिछले कई दिनों से भारतीय बाजार में गिरावट के बाद आज रिकवरी देखी जा रही है. सेंसेक्‍स में आज 1131 अंक और निफ्टी 337 अंक चढ़कर बंद हुआ. इसी तरह Nifty Bank 960 अंक तक उछल गया. शेयर बाजार में शानदार तेजी के कारण कुछ शेयरों ने भी धुंआधार तेजी दिखाई है. कुछ मोस्‍ट ट्रेडेड शेयर आज 15 फीसदी से 20 फीसदी तक चढ़ गए. 

Advertisement

20% तक चढ़ा ये शेयर 
वन मोविक्विक के शेयर (One Mobikwik System Share) आज कई दिनों की गिरावट के बाद शानदार तेजी के साथ चढ़ गए. आज इसमें 20 फीसदी की उछाल देखी गई. जबकि 6 महीने के दौरान यह शेयर 43 फीसदी गिर चुका है. वहीं पिछले एक महीने का चार्ट देखें तो इस शेयर में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 698.30 रुपये है, जबकि 52 सप्‍ताह का न‍िचला स्‍तर 231.10 रुपये है. अभी यह शेयर 297 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

रेमंड के शेयर 
रेमंड कंपनी के शेयर भी पिछले छह महीने के दौरान 23 फीसदी से ज्‍यादा गिर गए थे. साल 2025 में यह शेयर 16 फीसदी से ज्‍यादा गिरा है, लेकिन आज इस शेयर में 16 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 1429 रुपये पर पहुंच गया है. इसके 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 1,048.25 रुपये है, जबकि 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 2,380 रुपये है. 

Advertisement

Zomato के शेयर 
फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो का शेयर 6 महीने में 21.59 फीसदी और YTD में 21.77% गिरा है. लेकिन आज इस शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है और यह शेयर 7 फीसदी चढ़कर 218.30 रुपये पर पहुंच गया है. इसके 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 146.30 रुपये है. 

त्रिवेणी टरबाइन स्‍टॉक 
त्रिवेणी टरबाइन के शेयर छह महीने और YTD के दौरान 22 फीसदी गिर चुके हैं. वहीं पिछले एक महीने के दौरान इसमें 3 फीसदी का रिटर्न है. आज यानी मंगलवार के दिन इस शेयर में 15 फीसदी की तेजी आई है और यह 585 रुपये पर पहुंच गया है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 885 रुपये और 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 458.40 रुपये है. 

फिनोलेक्स केबल्स के शेयर 
आज यह शेयर करीब 15 फीसदी तक चढ़ा. अभी यह शेयर 892 रुपये पहुंच गया है. छह महीने में यह शेयर 37.25% चढ़ चुका है. साल 2025 के दौरान यह शेयर 25 फीसदी गिर चुका है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई 1,700 रुपये और 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 780 रुपये है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement