Advertisement

इंफोसिस समेत इन शेयरों में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 760 अंक चढ़कर बंद

शेयर बाजार (Stock Market) में कई दिनों बाद सोमवार को जबर्दस्त तेजी देखने को मिली. कारोबार के अंत में आईटी इंडेक्स (IT Index) तीन फीसदी की बढ़त में रहे, जबकि HDFC बैंक के निवेशकों को घाटा उठाना पड़ा है.

IT शेयरों में तेजी से बाजार में रौनक IT शेयरों में तेजी से बाजार में रौनक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • Sensex तेजी के साथ 54,521 के स्तर पर बंद
  • Nifty 229 अंक उछलकर 16,278 पर पहुंचा

सप्ताह के पहला कारोबारी दिन सोमवार भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के लिए शानदार रहा.  IT Stocks में जोरदार तेजी की चलते स्टॉक मार्केट के दोनों इंडेक्स कारोबार के अंत में बढ़त के साथ बंद हुए. इस दौरान बीएसई के सेंसेक्स (Sensex) ने 760 अंकों की छलांग लगाई, तो एनएसई का निफ्टी (Nifty) भी 16,278 पर बंद हुआ. 

निफ्टी 16300 के करीब पहुंचा
शेयर बाजार ने सोमवार को हरे निशान पर कारोबार शुरू किया था. Sensex 446 अंक या 0.83% ऊपर 54,207 के स्तर पर और Nifty 140 अंक या 0.87% चढ़कर 16,189 पर खुला थी. इसके बाद दिनभर दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार करते रहे. अंत में सेंसेक्स 760 अंक या 1.41% की तेजी के साथ 54,521 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 229 अंक या 1.43% की बढ़त के साथ 16,278 पर बंद हुआ. 

Advertisement

2,296 शेयर हरे निशान पर रहे
कारोबार के अंत में लगभग 2,296 शेयरों (Stocks) में तेजी आई, 1,077 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 158 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इस दौरान बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. सभी सेक्टोरल इंडेक्स IT, PSU Bank, Metal, Power, Oil & Gas, Bank और Capital Goods इंडेक्स 1 से 3% की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए.

इन शेयरों में रही जोरदार तेजी 
इंफोसिस (Infosys), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), कोटक बैंक (Kotak Bank), टीसीएस (TCS), एक्सिस बैंक (Axis Bank), एलएंडटी (L&T), एसबीआई (SBI) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में तेज बढ़त की दम पर बाजार में रौनक देखने को मिली. इन सभी स्टॉक्स में 0.85% से 4.5% तक की तेजी आई. फायदा कराने वाले अन्य शेयरों की बात करें तो इनमें Tech M, Bajaj twins, Wipro, Ultratech Cement, Tata Steel, Titan, and Asian Paints शामिल रहे, इनमें 3.5% तक उछाल आया. 

Advertisement

इन Stocks ने भी कराया फायदा
निफ्टी (Nifty) में सबसे ज्यादा फायदे में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank),बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) रहे, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम और मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement