Advertisement

क्या बजट से पहले Sensex छू लेगा 80000 का आंकड़ा? हर रोज शेयर बाजार बना रहा नया रिकॉर्ड

Share Market के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हर रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं और इस बीत Mukesh Ambani की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर (Reliance Share) में लगातार तीसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली है.

सेंसेक्स और निफ्टी हर रोज बना रहे हैं नया रिकॉर्ड सेंसेक्स और निफ्टी हर रोज बना रहे हैं नया रिकॉर्ड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी लगातार जारी है और इसके साथ ही सेंसेक्स और निप्टी (Sensex-Nifty) के रोज नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने का सिलसिला भी जारी है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को एक बार फिर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स ने नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया और इसके साथ ही ये 80,000 के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गया है. यही तेजी जारी रही तो देश का आम बजट (Budget 2024) पेश होने से पहले ये इस आंकड़े को छू सकता है. 

Advertisement

Sensex ने बाजार खुलते ही छुआ नया हाई

सबसे पहले बात करतें है शेयर बाजार (Share Market) में गुरुवार को बने रिकॉर्ड की, तो बता दें कि बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) बीते कारोबारी दिन गुरुवार को 79,243.18 के लेवल पर क्लोज हुआ था और शुक्रवार को इस इंडेक्स ने करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ 79,457.58 के स्तर पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही देर में ये 79,671 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. मार्केट एक्सपर्ट्स भी बाजार के मौजूदा मोमेंटम को दमदार बता रहे हैं और इसके जल्द 80,000 का आंकड़ा पार करने की उम्मीद जता रहे हैं. 

देश में नई सरकार के गठन के बाद से शेयर बाजार में हर रोज नया रिकॉर्ड बन रहा है और तेजी का यही सिलसिला जारी रहा तो, जुलाई महीने में पेश होने वाले बजट से पहले ही इसके 80 हजारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

Advertisement

निफ्टी-50 भी रॉकेट की तरह भागा

Sensex की तरह निफ्टी भी तूफानी तेजी से भागते हुए नए शिखर पर पहुंच रहा है और बीते कारोबारी दिन गुरुवार को Nifty ने पहली बार 24,000 का स्तर पार कर लिया था और शेयर मार्केट क्लोज होने पर 24,044 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को निफ्टी-50 ने बढ़त के साथ 24,085.90 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और फिर कुछ ही देर में 100 अंक से ज्यादा चढ़कर 24,174 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था. 

Reliance Stock में तीसरे दिन तूफानी तेजी

शुक्रवार को बाजार में आई तेजी को एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance) समेत टाटा मोटर्स (Tata Motors) से लेकर SBI तक का सपोर्ट मिला. खबर लिखे जाने तक RIL Share 2% से ज्यादा की तेजी के साथ 3129.85 रुपये के नए हाई लेवल पर पहुंच गया. इसके साथ ही रिलायंस का मार्केट कैप भी 21.14 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

इसके अलावा लॉर्जकैप कंपनियों में शामिल एनटीपीसी का शेयर (NTPC Share) भी 2% की तेजी के साथ 385 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. अन्य बड़ी कंपनियों और उनके शेयरों में तेजी की बात करें, तो टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटोमोबाइल दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स का शेयर (Tata Motors Share) 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर 993.30 रुपये तक पहुंच गया. वहीं SBI Share 1.90% और PowerGrid Share 1.70 फीसदी की चढ़कर कारोबार कर रहा था. 

Advertisement

मिडकैप कंपनियों में शामिल स्टार हेल्थ का शेयर (Star Health Share) 5.07 फीसदी उछलकर 555.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं Policy Bazar Share 4.55%, Crisil 4.38%, SAIL Share 4.23%, IGL Share 4.08% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement