Advertisement

Stock Market Crash: आखिर क्‍या डर है? आज फिर तबाही... 1200 अंक गिरा सेंसेक्‍स, टूटकर बिखर गए ये 10 बड़े स्‍टॉक!

सेंसेक्‍स आज 1176 अंक टूटकर 78041 पर क्‍लोज हुआ, जबकि निफ्टी 364 अंक गिरकर 23,587 पर क्‍लोज हुआ. बीएसई टॉप 30 शेयरों में से JSW Steel,नेस्‍ले और ICICI Bank के शेयरों को छोड़कर बाकी सभी शेयर लाल निशान पर क्‍लोज हुए.

आज फिर शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आज फिर शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

शेयर बाजार में आज भी फिर तबाही का मंजर रहा. निवेशकों के पोर्टफोलियो सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी रेड जोन में रहे. निवेशकों ने पिछले दो दिनों में तगड़ा नुकसान झेला है. शुक्रवार को सेंसेक्‍स (Sensex) 1200 अंक टूट गया, जबकि Nifty में 364 अंक की गिरावट आई. इतनी बड़ी गिरावट गिरावट बाजार के अंतिम समय में आई है. वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो यह 816 अंक टूट गया. निफ्टी नेक्‍स्‍ट फिफ्टी में करीब 2000 अंकों की गिरावट आई है. 

Advertisement

सेंसेक्‍स आज 1176 अंक टूटकर 78041 पर क्‍लोज हुआ, जबकि निफ्टी 364 अंक गिरकर 23,587 पर क्‍लोज हुआ. बीएसई टॉप 30 शेयरों में से JSW Steel,नेस्‍ले और ICICI Bank के शेयरों को छोड़कर बाकी सभी शेयर लाल निशान पर क्‍लोज हुए. सबसे ज्‍यादा गिरावट टेक महिंद्रा के शेयरों में 3.92 फीसदी की हुई. इसके अलावा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और SBI के शेयरों में 3 फीसदी तक की गिरावट आई. 

इन सेक्‍टर्स में रही बड़ी गिरावट
Nifty के टॉप 50 शेयरों की बात करें तो कुल 45 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 5 शेयर तेजी पर रहे. इन शेयरों में भी करीब 4 फीसदी तक की गिरावट आई है. नुकसान वाले सेक्‍टरों में IT, टेलीकॉम, फाइनेंशियल सर्विसेज, PSU और प्राइवेट बैंक सेक्‍टर और मीडिया सेक्‍टर में 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली. 

Advertisement

आज क्‍यों आई इतनी बड़ी गिरावट?  
शेयर बाजार में आज लास्‍ट टाइम पर हैवी गिरावट आई है. ऐसे में ये सबसे मन में सवाल है कि आखिर ऐसा क्‍या हुआ, जो इतनी बड़ी गिरावट आइ गई. दरअसल, फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से रेट कट के ऐलान के बाद मार्केट में भारी गिरावट आई थी. खासकर आईटी शेयर अधिक दबाव में थे. ऐसे में विदेशी निवेशकों द्वारा पैसे निकालने की प्रकिया और तेज हो गई है और भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Crash) में भारी बिकवाली देखी जा रही है.

ये शेयर 10%  तक टूट गए

  • सीमेंस के शेयर आज 10 फीसदी गिरकर 6869 रुपये पर बंद हुए. 
  • LTIMindtree के शेयर 6.37 फीसदी गिरकर 5,824 रुपये पर क्‍लोज हुए. 
  • ABB India के शेयर आज 6 फीसदी गिरकर 6,921 रुपये पर क्‍लोज हुए. 
  • टोरेंट पावर के शेयर 9.36 फीसदी, मझगांव डॉक के शेयर 6.25 फीसदी, सुंदरम फाइनेंस के शेयर 5.73 फीसदी गिरे 
  • आरबीएल बैंक के शेयर 7 फीसदी गिरकर 152 रुपये पर क्‍लोज हुए, एंजल वन के शेयर 5.37 फीसदी गिरकर 2,881 रुपये पर क्‍लोज हुए. 
  • अतुल के शेयर 5 फीसदी और स्‍ट्रेलिंग के शेयर 5 फीसदी गिरकर बंद हुए. 

(नोट- किसी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement