Advertisement

Stock Market: सेंसेक्‍स-निफ्टी में तेज गिरावट... पर ये पांच स्‍टॉक्‍स लगातार करा रहे कमाई, आज भी तूफानी तेजी!

शेयर बाजार में आज तेज गिरावट देखी जा रही है, लेकिन इस बीच पांच ऐसे भी शेयर हैं, जो लगातार उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. इसमें रेलवे और इंफ्रा के स्‍टॉक्‍स शामिल हैं.

इन पांच स्‍टॉक में तेजी जारी  इन पांच स्‍टॉक में तेजी जारी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट का सिलसिला जारी है. Sensex आज यानी गुरुवार को 71,022.10 पर खुला, लेकिन कुछ देर में यह तेजी से गिरने लगा. करीब 10.24 बजे पर यह 601.28 अंक फिसलकर 70,495.23 लेवल पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों (Sensex Top 30 Stocks) में से सिर्फ 4 स्‍टॉक्‍स में ही उछाल देखी जा रही थी. बाकी के शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे. टेक महिंद्रा में 5 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट हुई है. 

Advertisement

वहीं Nifty की बात करें तो यह आज 21,454.60 लेवल पर खुला, लेकिन 145 अंक गिरकर 21,308.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था. आज दिन का हाई लेवल 21,459 है. NSE के 80 शेयरों में आज अपर सर्किट दिखाई दिया तो वहीं 31 लोवर सर्किट पर थे. 112 शेयरों ने आज 52 वीक हाई का रिकॉर्ड ब्रेक किया तो वहीं 7 स्‍टॉक्‍स में 52 वीक का लो रखा. एनएसई के 972 शेयरों में आज गिरावट है, जबकि 1,317 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

किस सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा गिरावट? 
बैंक निफ्टी (Bank Nifty) आज 451 अंक गिरकर 44,630 लेवल पर कारोबार कर रहा था. IT सेक्‍टर में सबसे बड़ी गिरावट 1.40 फीसदी की हुई है, जो 36,572.65 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा FMCG, मीडिया, मेटल, फार्मा, सर्विस और प्राइवेट बैंक सेक्‍टर में गिरावट हुई है. 

Advertisement

सिर्फ चार शेयरों में उछाल 
BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 26 शेयरों में गिरावट हुई है. बाकी के चार शेयर उछाल पर हैं.  NTPC के शेयरों में 2.13% की तेजी देखी जा रही है और यह 315.75 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. वहीं टेक महिंद्रा के शेयरों में  5.15% की गिरावट देखी गई है और यह 1335.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. 

ये पांच शेयर लगातार करा रहे कमाई! 
पिछले कुछ दिनों से रेलवे सेक्‍टर के कुछ स्‍टॉक तेजी दिखा रहे हैं. IRFC के शेयर एक महीने में करीब 80 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं और आज 2 फीसदी उछाल के साथ 175 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं. NBCC (India) के स्‍टॉक में आज करीब 7 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो 112 रुपये पर है. एक सप्‍ताह में इस स्‍टॉक ने 26 फीसदी का रिटर्न दिया है. IREDA के शेयर आज 5 फीसदी चढ़कर 169 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं. एक सप्‍ताह में इसने 36 फीसदी का रिटर्न दिया है.

वहीं रेल विकास निगम के शेयर आज 2.12 फीसदी चढ़कर 305 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. एक माह में इसने 72 फीसदी का रिटर्न दिया है. इरकॉन के स्‍टॉक आज करीब 3 फीसदी तक चढ़कर 248 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं. एक मंथ में इसने 50 फीसदी का रिटर्न दिया है.  

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement