Advertisement

IREDA में आप भी फंस गए? लगातार 3 दिन से शेयर में लोअर सर्किट, कोई खरीदार नहीं?

IREDA के शेयर पिछले 3 दिनों से 5-5% का लोअर सर्किट लगा रहा है. शुक्रवार को IREDA के शेयर 5 फीसदी लोअर सर्किट के साथ 179.60 रुपये पर थें.

IREDA शेयर प्राइस IREDA शेयर प्राइस
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

पिछले तीन दिनों से IREDA के शेयर 5-5% का लोअर सर्किट लगा रहा है. इससे पहले यह लगातार 52वीक के हाइक पर पहुंच रहा था. अब इसके शेयरों में लगातार गिरावट को देखते हुए कोई इस स्‍टॉक को खरीदने के लिए तैयार नहीं है. करीब 2 करोड़ से ज्‍यादा शेयर सेल ऑर्डर पर हैं. शुक्रवार को IREDA के शेयर 5 फीसदी ओअर सर्किट के साथ 179.60 रुपये पर थें. वहीं पिछले तीन दिनों के दौरान इसके शेयरों में करीब 13 फीसदी की गिरावट हुई है. 

Advertisement

IREDA के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 214.80 रुपये प्रति शेयर है, जबकि 52 वीक का लो लेवल 50 रुपये प्रति शेयर है. गौरतलब है कि कंपनी पिछले साल नवंबर में आईपीओ लेकर आई थी और 29 नवंबर को इसके शेयर स्‍टॉक मार्केट में 60 रुपये प्रति शेयर प्राइस पर लिस्‍ट हुए थे. कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 30 से 32 रुपये प्रति शेयर था. 

दो महीने में तिगुना मुनाफा 
स्टॉक मार्केट में लिस्‍ट होने के बाद इरेडा के शेयरों (IREDA Share Price) ने दो महीने में तिगुना रिटर्न दिया. 60 रुपये के प्राइस से यह स्‍टॉक दो महीने के दौरान 214 रुपये पर पहुंचा गया. इस अवधि के दौरान इसने करीब 250 फीसदी का रिटर्न दिया. एक महीने के दौरान इसने 70 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि पांच दिन के दौरान इसमें 12.30% फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इरेडा का पर इक्विटी रेशियो 35.67 फीसदी है. 

Advertisement

इरेडा शेयरों के नहीं मिल रहे खरीदार 
पिछले तीन दिनों से इरेडा के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. जिसके बाद इसके शेयरों को निवेशक बेचने में जुटे हुए हैं, लेकिन कोई खरीदार नहीं मिल रहा है. करीब 2 करोड़ शेयर बिक्री के लिए पेंडिंग ऑर्डर पर हैं.

क्‍या आप भी फंस गए?
अगर आपने 200 या उसके आसपास इसके शेयरों को खरीदा है तो अबतक आपको तगड़ा नुकसान हो चुका होगा. इरेडा के शेयरों को लेकर अभी यह भी स्‍पष्‍ट नहीं है कि आखिर कबतक इसका लोअर सर्किट टूटेगा. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement