Advertisement

Stock Market: शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी... Tata से HCL तक, 'हीरो' साबित हुए ये 10 शेयर

Stock Market Close On Green Mark : शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए. इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को Sensex ने 1000 अंक से ज्यादा का गोता लगाया था.

शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

शेयर बाजार (Stock Market) लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 361 अंक की उछाल के साथ क्लोज हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी एक बार फिर 25,000 के पार निकल गया. इस दौरान एचसीएल (HCL) से लेकर SJVN और Tata Power जैसे शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली.  

Advertisement

82000 के पार तक पहुंचा था सेंसेक्स
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में तेजी जारी रही. बीएसई का सेंसेक्स अपने बीते बंद 81,559.54 की तुलना में बढ़त लेते हुए 81,768.72 के लेवल पर ओपन हुआ. इसके बाद कुछ देर कारोबार की रफ्तार धीमी रही, लेकिन फिर अचानक इसने रफ्तार पकड़ ली और 82,000 के आंकड़े को पार कर गया. Sensex ने 82,196.55 का लेवल छुआ. 

Nifty ने भी लगाई छलांग
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी-50 ने भी तेज रफ्तार के साथ कारोबार किया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स अपने पिछले बंद 24,936.40 की तुलना में बढ़त लेते हुए 24,999.40 के लेवल पर खुला था. कारोबार के दौरान ये 25,130.50 के लेवल तक गया. हालांकि, अंतिम कारोबारी घंटे में इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी और Nifty 104.70 अंक की बढ़त के साथ 25,041.10 के लेवल पर क्लोज हुआ. 

Advertisement

सबसे ज्यादा भागे ये 10 शेयर
शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबार के दौरान BSE के 30 में 20 शेयर तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुए. जिन पांच शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, उनमें मिडकैप कंपनियों में शामिल Linde India Ltd का शेयर 7.17% की तेजी के साथ 7905 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके अलावा अन्य शेयरों का जिक्र करें, तो Tata Power Share 6.64% चढ़कर 445.60 रुपये पर, SJVN Share 5.82% की उछाल के साथ 133.65 रुपये पर, Zeel Share 4.40% की बढ़त के साथ 138.90 रुपये और Indian Hotel Company का शेयर 4.45% की तेजी के साथ 695.50 रुपये पर क्लोज हुआ. 

इसके अलावा Manyavar Share 4.22%, Tata Communication Share 3.86% चढ़कर बंद हुआ, जबकि लार्ज कैप कंपनियों में शामिल एचसीएल टेक शेयर (HCL Tech Share) 2.15% और भारती एयरटेल शेयर (Bharati Airtel Share) 2.10% तक उछलकर क्लोज हुआ. स्मालकैप कंपनियों में शामिल Aether Industries Share 9% की बढ़त लेते हुए बंद हुआ. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement