Advertisement

Stock Market: पांच दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, 710 अंक टूट कर बंद हुआ Sensex

Stock Market: निगेटिव ग्लोबल ट्रेंड मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों पर भारी पड़ा. पिछले पांच सत्र से लगातार बढ़त के साथ बंद होने वाले भारतीय बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए.

पांच दिन से जारी बढ़त का सिलसिला थमा पांच दिन से जारी बढ़त का सिलसिला थमा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST
  • घरेलू बाजारों में पांच दिन से थी तेजी
  • ऑटो को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में रहे

घरेलू शेयर बाजारों में पिछले पांच सत्र से जारी बढ़त का सिलसिला मंगलवार को थम गया. बैंकिंग, आईटी और टेक जैसे प्रमुख सेक्टर्स में बिकवाली के दबाव के चलते BSE Sensex 709.17 अंक यानी 1.26 फीसदी की टूट के साथ 55,776.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह NSE Nifty 208.30 अंक यानी 1.23 फीसदी लुढ़क कर 16,663.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ. 

Advertisement

Sensex पर ये शेयर सबसे ज्यादा टूटे

BSE Sensex पर Tata Steel का स्टॉक सबसे ज्यादा 4.89 फीसदी लुढ़क गया. इसी तरह Tech Mahindra और Kotak Mahindra Bank के शेयरों में करीब तीन फीसदी की टूट देखने को मिली. इनके अलावा Infosys, Reliance Industries, HCL Tech, Powergrid, Wipro, Axis Bank, HDFC और Dr Reddy's के शेयरों में 1.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी.

दूसरी ओर, M&M, Maruti, Nestle India, Asian Paints, Titan और Bharti Airtel के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए.

हरे निशान के साथ खुला था बाजार

घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुले थे. BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 177.35 अंक की उछाल के साथ 56,507.56 अंक के स्तर पर खुला था. इसी तरह NSE Nifty भी 29.35 अंक की तेजी के साथ 16,900.65 अंक के स्तर पर खुला था. हालांकि, कुछ मिनटों के कारोबार में ही प्रमुख सूचकांक लाल निशान में पहुंच गए थे.  

Advertisement

सोमवार को ये रहा था मार्केट का हाल

इससे पहले सोमवार को BSE Sensex 935.72 अंक (1.68 फीसदी) चढ़कर 56,486.02 अंक पर बंद हुआ था. इसी प्रकार NSE Nifty 240.85 अंक यानी 1.45 फीसदी मजबूत होकर 16,871.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. 

सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में रियल्टी, ऑयल एंड गैस, पावर जैसे कुछ सेक्टर्स को छोड़कर बाजार में व्यापक तेजी रही. BSE पर Tech, Banks, IT जैसे सेक्टर्स 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त में रहे. इनके साथ-साथ फाइनेंस सेक्टर में भी 1.80 फीसदी की मजबूती देखने को मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement