Advertisement

शेयर बाजार में कौन-सा सेक्टर कर रहा है कमाल... जानिए कहां बनेगा खूब पैसा!

शेयर बाजार में तेजी के दौरान कुछ सेक्‍टर ने खूब रिटर्न दिया है. डेटा के अुनसार, पिछले पांच सालों में रियल्टी सेक्टर ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. निफ्टी रियल्टी ने 302% का रिटर्न दिया है, उसके बाद मेटल ने 286% और ऑटो ने 256% का रिटर्न दिया है.

शेयर बाजार के टॉप सेक्‍टर (Image Credit- Meta AI) शेयर बाजार के टॉप सेक्‍टर (Image Credit- Meta AI)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 12 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

भारतीय शेयर बाजार ने पिछले कुछ सालों में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुके हैं. कोविड-19 के बाद से ही शेयर बाजार ने तगड़ी उछाल दर्ज की है. शेयर बाजार में तेजी के दौरान कुछ सेक्‍टर ने खूब रिटर्न दिया है. डेटा के अुनसार, पिछले पांच सालों में रियल्टी सेक्टर ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. निफ्टी रियल्टी ने 302% का रिटर्न दिया है, उसके बाद मेटल ने 286% और ऑटो ने 256% का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

इन सेक्‍टर्स ने कर दिखाया कमाल 
वहीं इन सेक्‍टर्स में अच्‍छी ग्रोथ होने के साथ ही निफ्टी 50 इंडेक्‍स ने 127% रिटर्न दिया है. 14 में से 9 सेक्टर्स ने Nifty 50 से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसके अलावा, अन्‍य सेक्‍टोरियल इंडेक्‍स जैसे इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, एनर्जी, फार्मा, PSU Bank, IT और MNC ने भी निफ्टी 50 से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. वहीं FMCG, सर्विस, फाइनेंशियल सर्विस, बैंक और मीडिया ने निफ्टी से ज्‍यादा रिटर्न नहीं दिया है. 

किन सेक्‍टर्स में बनेगा पैसा? 
इक्विनॉमिक्स रिसर्च के संस्थापक और एमडी जी. चोकालिंगम भारतीय अर्थव्यवस्था में देखी गई वृद्धि और इस क्षेत्र पर सरकार के फोकस के कारण इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर सेक्‍टर पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उनका कहना है कि वे टेलीकॉम और एफएमसीजी अन्य क्षेत्र हैं जहां पर वह दांव लगा रहे हैं. इस साल अच्छे मानसून के कारण खपत में वृद्धि की उम्मीद है. 

Advertisement

इस बीच, शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा में कैपिटल मार्केट स्ट्रैटेजी के प्रमुख, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव दुआ आईटी सवर्सि, फार्मा और कंज्यूमर स्टेपल सेक्‍टर के चुनिंदा शेयरों पर पॉजिटिव हैं. IT सर्विस के लिए उनका मानना ​​है कि अमेरिका में रेट में कटौती से इस क्षेत्र को बढ़ावा मिल सकता है और आगामी त्योहारी सीजन में कंज्यूमर स्टेपल का प्रदर्शन अच्‍छा रहने की उम्‍मीद है. 

ये सेक्‍टर कर सकते हैं अच्‍छे प्रदर्शन 
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वीपी गौरांग शाह का मानना ​​है कि रियल एस्टेट, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन अच्छा रहने की संभावना है. उनका मानना ​​है कि ऑटो सेक्टर त्योहारी सीजन में अच्छा प्रदर्शन करेगा. वहीं विलय के कारण आई गिरावट के बाद अब बैंकिंग सेक्‍टर में गिरावट आने की उम्‍मीद है. 

पिछले तीन साल में इन सेक्‍टर ने दिया ज्‍यादा पैसा 
पिछले तीन साल में निफ्टी पीएसयू बैंक ने सबसे ज्‍यादा रिटर्न दिया है, जो 182.6 फीसदी है. वहीं निफ्टी ऑटो ने 152.1 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी ने 146.6 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी ने 98.3 प्रतिशत, निफ्टी इन्फ्रास्ट्रक्चर ने 88.7 फीसदी, निफ्टी फार्मा ने 60.6 फीसदी और निफ्टी एमएनसी ने 60 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

(नोट- किसी भी सेक्‍टर या शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement